सोशल मीडिया पर बच्चों से संबंधित काफी वीडियोस वायरल होते रहते हैं, कहते हैं ना कि बच्चे दुनियादारी से एकदम अलग होते हैं, वो सबके बीच सिर्फ एक भाषा को अच्छी तरह पहचानते हैं वह है प्रेम की भाषा, इसी से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें उस बच्चे ने अपनी मासूमियत से सबका दिल जीत लिया है।
वैसे तो बच्चे सारे जानवरों को देखते हैं उनकी तरफ आकर्षित होने लगते हैं इससे कई माता-पिता अपने घर में पालतू जानवर भी रखते हैं, वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि एक छोटा सा बच्चा दुनिया के सबसे बड़े जानवर जिराफ को अपने हाथ से खाना खिलाने की कोशिश कर रहा है, वैसे तो वह बच्चा काफी छोटा है और तथा जीराफ की गर्दन काफी ऊंची घास वहां तक पहुंच नहीं पा रहा है, पर वह बच्चा लगातार कोशिश किया जा रहा है, अंततः उस बच्चे की मेहनत रंग लाती है और वह घास फिर आपके मुंह तक पहुंच जाता है। तथा जिराफ घास खाने में सफल हो जाता है।
आप चाहे जितने छोटे हों, जितना बन पड़े, दिल से शेयर करें.
और चाहे आप जितने बड़े हों हमेशा विनम्रता से स्वीकार करें. pic.twitter.com/9HY6Y8PHsa— Dipanshu Kabra (@ipskabra) November 24, 2021
इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा जी ने शेयर किया है, कोई प्यारा सा कैप्शन भी देते हुए लिखा है कि ” चाहे जितनी छोटी हो जितना हो दिल से शेयर करें, जितने बड़े हो हमेशा विनम्रता से स्वीकार करें ”
बच्चे ने जिस अंदाज से अपने छोटे होने के बावजूद दुनिया की सबसे बड़े जानवर जिराफ को घास खिलाया यह वीडियो देखकर बच्चे की मासूमियत पर सबका दिल आ रहा है। इस वीडियो को अभी तक 7000 से ज्यादा लोग देख चुके हैं 300 से ज्यादा लोगों ने रिट्वीट किया है वहीं 4000 से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है। वही काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की है, ज्यादातर यूजर्स ने उस बच्चे की मासूमियत तथा दुनियादारी से परे बताया है।