विराट कोहली को इस क्रिकेटर ने लिखा भावुक पत्र, कहा मैंने आपको एक व्यक्ति तथा क्रिकेटर के रूप में सफल होते देखा है,यदि हम क्रिकेट मैच की बात करें तो जब तक उसमें विराट कोहली का नाम ना है , तो वह चर्चा अधूरी है, विराट कोहली अपनी बल्लेबाजी की वजह से जाने जाते हैं, उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के बल पर काफी लोगों को अपना दीवाना बनाया है। इन्हीं में एक नाम युवराज सिंह का भी आता है,।
भारत के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह ने 304 वन डे इंटरनेशनल मैच में विराट कोहली के संग बिताए अनुभवों को शेयर किया। दोनों बल्लेबाज ने 2014 में भारतीय टीम और इंटरनेशनल प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए एक साथ खेला।
जहां तक विराट कोहली का सवाल है वह कप्तान के रूप में काफी सफल रहे, उन्होंने 68 में से 40 मैच जीते, उनके साथी रहे युवराज सिंह ने बताया कि कोहली ने अपनी काफी कड़ी मेहनत के बल पर क्रिकेट मैच में अपनी जगह बनाई तथा अन्य खिलाड़ियों को भी प्रेरित किया । युवराज सिंह ने कहा कि दिल्ली के छोटे लड़के यानी कि विराट कोहली ने कप्तान के रूप में अपना कैरियर काफी ऊंचा किया है, वहीं उन्होंने अपने फैंस को मुस्कान दी, मुझे यह कहना है कि आप जैसे हैं वैसे ही रहे वैसे ही खेले, तथा हमारे देश का नाम गौरवान्वित करें।
युवराज सिंह ने एक पत्र विराट कोहली को लिखा कि मैंने आपको एक क्रिकेटर तथा एक व्यक्ति के रूप में विकसित होते देखा है, आपको देख ली जनता जिन्होंने देश का नेतृत्व किया है, मैदान कि आपका अनुशासन जुनून और खेल के प्रति समर्पण इस देश की युवा खिलाड़ियों को, तथा बच्चों को नीली जर्सी पहनने का सपना देखने को प्रेरित करता है।
युवराज सिंह के अनुसार विराट कोहली सबसे सफल टेस्ट कप्तान में से एक है।
युवराज सिंह ने कहा आपने हर साल अपने क्रिकेट के स्तर को ऊंचा किया है, आप एक महान कप्तान तथा शानदार लीडर है, पंजाब किंग्स के पूर्व कप्तान युवराज सिंह ने कोहली को गोल्डन वुड्स का एक विशेष संस्करण पेश करते हुए कहा कि स्टार बल्लेबाज दुनिया के लिए किंग कोहली हो सकते हैं लेकिन उनके लिए हमेशा चीकू ही रहेगी।