इसे कहते है पावर, 12 साल की लड़की ने ताबड़तोड़ पंच मार गिरा दिया पेड़- वीडियो

youth power

आज के समय में जहां लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने पर लोग ध्यान देते हैं और सेल्फ डिफेंस के लिए उन्हें कुंफू, कराटे की भी ट्रेनिंग देने में पीछे नहीं होते हैं। सोशल मीडिया पर भी एक 12 साल की बच्ची का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसके पंच को देखकर सभी हैरान हैं और इस बच्ची की मजबूती की तारीफ कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिखने वाली बच्ची की पहचान इव्निका सादवकास के रूप में हुआ है। इस बच्ची ने अपने तेज रफ्तार मुक्के से एक पेड़ को गिरा दिया है। जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान है।

दरअसल एक वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचाते हुए खूब वायरल हो रहा है। जिसमें आप एक 12 साल की बच्ची की ताकत को देख पाएंगे। 12 साल की इव्निका रूस की रहने वाली हैं।‌ वीडियो में आप देखेंगे कि वह एक पेड़ पर बेहद ही तेज रफ्तार से ताबड़तोड़ पंच मार रहे हैं। उसके इस स्पीड और स्ट्रेन्थ के साथ पेड़ पर मुक्के बरसाने से उस पेड़ के परखच्चे उड़ने‌ लगते हैं।

देखते देखते ही वह पेड़ टूट कर गिर जाता है।‌ लोग इव्निका के कायल हो गए हैं और सोच में पड़े हैं कि इस 12 साल की छोटी सी बच्ची के अंदर कितनी ताकत कैसे हैं। वैसे आपको बता दें कि इव्निका काफी लंबे समय से बॉक्सिंग कर रहे हैं। यही नहीं उनका पूरा परिवार बॉक्सिंग का शौकीन हैं। उनके पिता रस्ट्रम खुद ही बॉक्सिंग कोच है और उन्होंने ही इन्हें इस तरीके से तैयार किया हुआ है।

वहीं उनके भाई बहन भी बॉक्सिंग के बेहद ज्यादा शौकीन हैं। उनकी मां आनिया भी एक स्पोर्ट्सवुमन रह चुकी है। लेकिन वह जिमनास्टिक थी। इस वीडियो को ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है। यह वीडियो देखते ही देखते हो काफी तेजी से वायरल हो गया। दुनिया में इस बच्ची की खूबसूरती के साथ ही इसकी बॉक्सिंग स्कीम और ताकत की खूब तारीफ हो रही है।

इसमें बहुत सारे यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा है कि बच्ची की ताकत और उसकी बॉक्सिंग से अच्छे-अच्छे धूल चाटने लगेंगे। फिलहाल सभी बच्चु की तारीफ करते हुए उसे सैलूट कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top