इन ताऊ का देसी डांस देख आप भी हो जायेगे इनके फेंस, पार्टी में फुल टशन में कर रहे मजे | Video वाइरल |

इन ताऊ का देसी डांस देख आप भी हो जायेगे इनके फेंस

हमारे यहा किसी भी ख़ुशी के माहोल में डांस करना सभी को पसंद होता है, लेकिन यदि बात शादी को या बारात की हो तो सबसे बेहतर डांस हमको इनमे देखने को मिलते है | आज हम आपको एक ऐसा ही ताऊ का शादी विडियो लेकर आये है जो आपको बहुत पसंद आएगा |
इन दिनों मस्ती में डांस करते ताऊ का वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है, इनका डांस स्टाइल देखकर आप भी इनके दीवाने हो जायेगे | आप विडियो में देख सकते है की, इनका डांस ऐसा सॉलिड है की देखने वाले देखते रह जाएं | ताऊ उनके डांस में ऐसे मूव्स कर रहे हैं कि बड़े-बड़े डांसर इनके आगे फेल हैं |

विडियो में आप देख सकते है, की लोग डीजे पर डांस कर रहे हैं और यह शादी का माहोल लगा रहा है और एक तरफ पार्टी चल रही है | पार्टी का माहौल है, इसी बीच ताऊ भी डांस करते हुए नजर आ रहे है | इस विडियो में लोगों को जो बात सबसे ज्यादा पसंद आ रही है, वो है इस वीडियो में ताऊ के जबरदस्त मूव्स उनकी उम्र के अनुसार यकीन नही होता है की वह कितना जबरदस्त डांस कर रहे है |

यही नहीं, डांस करते हुए वे किसी की परवाह भी नहीं करते कि कौन उन्हें देख रहा है या नहीं, वो तो बस अपनी मस्ती में डांस करते हुए नजर आ रहे है | इनके इस विडियो को इंस्टाग्राम पर pranavdonk01 अकाउंट से शेयर किया गया है, उसके बाद यह काफी वाइरल हो रहा है |

ताऊ के इस विडियो को द्केहने के बाद लोग इस पर कई तरह के अपने मजेदार कमेट भी दे रहे है | इस विडियो को अभी तक 41 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और लगातार इसे देखा जा सकता है |

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top