कहते हैं अगर ईश्वर का हाथ आपके सिर पर है तो आपका बाल बांका भी कोई नहीं कर सकता, मृत्यु आपके दरवाजे से आकर लौट सकती है, तभी कई बार सुनने को मिलता है कि कोई व्यक्ति 6 या 7 मंजिल से गिर जाता है तो भी नीचे आकर बच जाता है या फिर अगर तूफान आता है तो कोई बच्चा मलबे के नीचे भी हफ्तों दबा रहने के बावजूद भी जीवित निकलता है ऐसा ही कुछ न्यूयॉर्क की एक महिला के संग देखने को मिला,।
वायरल वीडियो न्यूयॉर्क की है, जहां एक महिला सड़क क्रॉस कर रही होती है तभी वहां बने एक फ्लैट के टॉप में से एक बहुत बड़ा बर्फ की सिल्ली उस महिला के ऊपर की तरफ आ कर गिरती है , बर्फ की सिल्ली उस महिला से मात्र 1 मिली मीटर की दूरी पर पीछे की तरफ गिरती , परंतु जिससे उस महिला को कोई भी हानि नहीं होती , सच शायद भगवान का हाथ उस महिला पर था, जिसकी वजह से उसका बाल बांका भी नहीं हुआ।
इस वीडियो को सोशल मीडिया यूट्यूब पर Decade Trend ने शेयर किया है, इसे करीब 21000 लोगों ने देखा तथा 200 लोगों ने पसंद किया वही काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की, एक यूजर ने लिखा ” जिसका रब राखा. उसका कोई चाखा ” इस तरह से काफी लोगों ने कमेंट सेक्शन में उस महिला की किस्मत की वाहवाही तथा सराहना की है।