प्रसिद्ध कृष्णा के कातिलाना गेंदबाजी के कहर से नहीं बच पाया जम्मू-कश्मीर टीम दिखाया अपने बल पर आधे से ज्यादा खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता
अभी रणजी ट्रॉफी मैच चल रहा है , इस मैच के दौरान ग्रुप सी में कर्नाटक तथा जम्मू कश्मीर के बीच मैच खेला जा रहा है , जहां दूसरे दिन के मैच में पहली इनिंग में जम्मू-कश्मीर में मात्र 93 रन बनाए। इस मैच में 93 पर सभी खिलाड़ियों को आउट करने का से प्रसिद्ध कृष्णा को जाता है।
कर्नाटक के 26 वर्षीय स्टार क्रिकेटर प्रसिद्ध कृष्णा ने छह बल्लेबाजों को आउट किया, जहां उन्होंने कुल 12 ओवर फेंके थे जिसमें से 1 ओवर मेडन रहा और मात्र 35 रन खर्च हुए, इनके धुआंधार गेदबाजी के कारण जम्मू-कश्मीर टीम शतक का आंकड़ा नहीं पार किया। मैच में प्रसिद्ध के अलावा विद्याधर पाटील ने दो और श्रेयस गोपाल के साथ कृष्णप्पा गौतम ने एक-एक विकेट लिए।
सर्वप्रथम कर्नाटक टीम ने टॉस जीता, तथा बैटिंग का निर्णय लिया मैच के शुरुआत में करुण नायर ने 175 रन की पारी खेली, कर्नाटक में जम्मू कश्मीर के सामने 302 रन का लक्ष्य रखा, लक्ष्य का पीछा करते हुए जम्मू-कश्मीर की टीम मात्र 93 रन पर ढेर हो गई।
1⃣2⃣-1⃣-3⃣5⃣-6⃣! 👌 👌@prasidh43 put on a superb show with the ball as Karnataka secured a first-innings lead against Jammu and Kashmir. 👍 👍 #KARvJK | #RanjiTrophy | @Paytm
Watch that 6⃣-wicket haul 🎥 🔽 pic.twitter.com/Yn9JRIWzOf
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) February 25, 2022
पिछले मैच में अपने रणजी ट्रॉफी डब्यू में ट्रिपल सेंचुरी का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले सकीबुल गनी ने दूसरे मैच में भी शानदार गेम खेला,।
सिक्किम के खिलाफ पहली पारी में गनी ने 135 गेंद में 98 रन बनाए इसके अलावा लखन राजा ने 48 रन की पारी खेली। बिहार ने अभी तक पहली पारी में 335 रन 5 विकेट खोकर बनाया है।
रणजी डेब्यू की 2 पारियों में शतक लगाने वाले दिल्ली के यश डुल अपने दूसरे मैच में कुछ कमाल नहीं दिखा पाए। इससे पहले झारखंड में अपनी पहली पारी में उन्होंने 251 रन बनाए थे