18 इंच की लंबाई वाले दुनिया का सबसे छोटा संत, इंटरनेट पर हुए वायरल – जानिये इनके बारे में।

18 इंच की लंबाई वाले दुनिया का सबसे छोटा संत

इस समय इंटरनेट पर एक एक विडियो बहुत ही तेजी से वाइरल हो रहा है यह विडियो एक साधू का है। जिसमे आप देख सकते है की, उनकी शारीरिक की लम्बाई कितनी है | आप ऐसे देखकर काफी आस्चर्य करेंगे, क्युकी अभी तक आपने लम्बे सौदे साधुओ को देखा होगा लेकिन इन्हे देखकर आप भी सोच में पड़ जायेगे।

18 इंच की लंबाई वाले दुनिया का सबसे छोटा संत

आज इन साधू बाबा ने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी तरफ खीच लिया है आपको बीता दें की इनका नाम नारायण नंद गिरी महाराज है, यह आपने कद की वजह से बहुत ही फेमस है इन्हें दुनिया का सबसे छोटा साधू माना जाता है | नारायण नंद गिरी महाराज की लम्बाई की बात की जाये जाये तो इनकी लम्बाई 18 इंच है और वजन 40 पाउंड मतलब 18 किलोग्राम तक है |

स्वामी नारायण नंद जी ने अपनी उम्र 55 साल बताई है आपको बता दें की वह अपने शरीर से नही चल पाते है| इनका पूरा कार्य इनके शिष्य के द्वारा किया जाता है |इसके अलावा उनके खान-पान का ध्यान भी उनके शिष्य द्वारा रखा जाता है आपको बता दें कि इन दिनों साधु नारायण स्वामी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे अब 47000 यूजर और हजारों लाइक्स मिल चुके हैं|

इंटरनेट पर हुए वायरल

जिस तरह वायरल हो रहे हैं कोई चमत्कार से कम नहीं लग रहा पहली बार इन्हें महाकुंभ में देखा गया था | इसमें हजारों की संख्या में साधु संत आए थे सोशल मीडिया पर आकर्षण का केन्द्र बन गए है |

पहले वीडियो देखें

संन्यासी बने बाबा

स्वामी नारायण नंद जी का जन्म झांसी में हुआ और बचपन से लोग मजाक बनाते रहे | इसके बाद उन्होंने 2010 में महाकुंभ आयोजित हुआ और वह अखाड़े में शामिल हुये | इसके बाद उनकी जिंदगी मैं एक नया मोड़ आया । इसके बाद उन्होंने नागा संन्यासी की शिक्षा दीक्षा को प्राप्त की | नागा साधु बनने की प्रक्रिया बहुत ही कठिन होती है |

18 इंच की लंबाई वाले दुनिया का सबसे छोटा संत

अपनी पुरानी पहचान को मिटा कर एक नई शुरुआत करनी होती है | इसलिए उन्होंने अपना नाम स्वामी नारायण नंद गिरी रख लिया पहले उनका नाम सत्यनारायण पाठक था। तो कुछ इस तरह की कहानी है छोटे साधु नारायण नंद गिरी महाराज की, यह दुर्लभ जानकारी अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर करें |

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top