अपने कई बार ऐसे पशुओं के बारे में सुना होगा जिनकी कीमत लाखों रुपए में होती है| आज हम एक ऐसे ही पशु के बारे में बात करने वाले हैं जिसकी कीमत जानकर आप भी चौक जायेंगे | इस भैंस की कीमत 51 लाख रूपये बताई गई है और उसके मालिक सुखबीर ने चोरी होने के डर से बेच दिया है |
जिस भैंस के बारे में आज हम बात कर रहे हैं यह मुर्रा नस्ल की भैंस हिसार जिले सुखबीर सिंह से प्रवित्र सिंह ने खरीदा है | सरस्वती मुर्रा नस्ल की भैंस है इस भैंस के नाम विश्व रिकार्ड भी शामिल है आपको बता दें कि इस भैंस को 51 लाख रुपए में सोमवार को भेज दिया गया है | हिसार के लिए तानी चिड़िया में रहने वाले सुखबीर सिंह थाना के पास सरस्वती भैंस थी इसके दूध देने का विश्व रिकॉर्ड है | सरस्वती ने 33.131 किलोग्राम दूध देकर पाकिस्तान की भैंस रिकॉर्ड तोड़ा था जिसका 32.050 किलोग्राम दूध देने का रिकॉर्ड था |