कुदरत ने हम सभी लोगो को सामान्य बनाया है, लेकिन कभी कभी इन्सान के साथ कुछ ऐसा हो जाता है, जो कुदरत के नियमो से बिलकुल अलग होता है | आज हम आपको एक ऐसा ही मामला बताने जा रहे है, जिसको सुनकर आपको भी हो जाएंगे । आज हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहे है, जिसकी दो योनिया है |
यह बात आपको सुनने में थोड़ी अजीब लग सकती है, लेकिन यह बात बिलकुल सही है | इन्सान के शरीर में सबके दो हाथ, दो पैर, दो आँखें, दो कान, एक मुंह यानी सबकुछ समान। यानी सबकुछ सदियों से फिक्स है, अगर प्राइवेट पार्ट की बात करें तो सभी व्यक्तियों को एक ही प्राइवेट पार्ट मिलता है। लेकिन कुदरत खुद अपने बनाये नियम भूल जाती है, और ऐसा अनोखा काम कर देती है | आपको बताना चाहते है की, कसान्ड्रा बैकसन नाम की एक महिला ने एक ऐसा ही दावा किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि उनकी दो योनि हैं। कसान्ड्रा एक मशहूर यूट्यूब ब्लॉगर है, इस बात को उसने काफी समय से छुपा कर रखा था |
लोगो को जब इस बात का पता चला तो उनके मन में कई तरह के सवाल पनपने लगे, कोई उनसे पूछ रहा था कि वे फिजिकल रिलेशन कैसे करती है तो किसी ने उनसे पूछा कि उन्हें पीरियड्स महीने में दो बार आते हैं या एक बार? लेकिन कसान्ड्रा बैकसन ने इन सभी सवालों का जवाब दिया, उन्होंने पीरियड्स वाले सवाल पर कहा कि उन्हें महीने में एक ही बार पीरियड्स आते हैं और वो भी सामान्य ही रहते हैं। उन्होंने बताया की भले ही दो फैलोपियन ट्यूब हो लेकिन ये दोनों एक दूसरे से जुड़े हुए हैं |
इसके साथ ही उन्होंने बताया की न सिर्फ दो योनि है बल्कि दो गर्भाशय और दो ग्रीवा भी हैं। उन्होंने समझाने के लिए एक चार्ट का सहारा लिया और सब कुछ समझाया। उन्होंने लोगों को बताया कि वह दूसरी लड़कियों जैसी नहीं है। उनके पास एक नहीं बल्कि दो योनि है।
वैज्ञानिकों के अनुसार इस तरह के मामले में अभी तक सिर्फ दो ही औरतों के नाम सामने आए हैं। इसके साथ ही वैज्ञानिकों का यह भी मानना है कि शायद पूरी दुनिया में पांच या सात महिलाओं में ही इस तरह की दो योनि होंगी।