हम सभी जानते है की इस समय दुनिया भर में कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है, ताकि बीमारी से बचा जा सके | सभी लोग अपनी जिम्मदारी से इस वैक्सीन को लगा रहे है लेकिन आज भी कई लोग एसे है, जो वैक्सीन नही लगवाना चाहते है | एक ऐसा ही ममला इन दिनों सोशल मीडिया पर वाइरल हो रहा है, जिसमे एक महिला वैक्सीन लगाने आये लोगो को डरा रही है |
यह मामला राजस्थान से आया है, जहा पर एक महिला टीका लगाने से बचने के लिए कुछ एसी हरकत करती है, जिससे टिका लगाने गये सभी स्वस्थ कर्मी डर गये | जिसे सुनकर सभी लोग हेरान हो गये है, उस महिल ने मेडिकल टीम को सांप दिखाकर डराने की कोशिश की, इसका पूरा विडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे लोग देखकर हैरान हो गये है |
सांप फेंकने की दी धमकी
यह घटना राजस्थान के अजमेर की है। यहां पीसांगन उपखंड क्षेत्र के नागेलाव गांव में एक मेडिकल टीम जब वैक्सीन देने पहुंची तो उसने उन लोगों को सांप दिखाकर डराना शुरू कर दिया | वह महिला वैक्सीन लगवाने से मना कर रही थी, लेकिन मेडिकल टीम ने उन्हें वैक्सीन लगाने के लिए कहा तो वह सांप लेकर आ गयी |
महिला का नाम कमला देवी है वो एक सपेरन है और कालबेलिया समुदाय से है। उसके अंदर वैक्सीन को लेकर कुछ गलतफहमी है। वह वैक्सीन नहीं लेना चाहती थीं लेकिन जब हेल्थ वर्कर्स ने उस पर वैक्सीन लेने का प्रेशर बांया तो महिला घर में से वह अपने पिटारे से सांप निकालकर ले आई और उनको डराने लगी।
महिला ने कहा की अगर उन्होंने टीका लगाया तो तो वह सांप को उन पर फेंक देगी | उसके बाद वह पर कई लोग एकत्र हो गये | मेडिकल टीम ने ग्रामीणों से मदद मांगी कि वो कमला देवी को वैक्सीन लेने के लिए समझाए। कुछ घंटे की मशक्कत के बाद आखिरकार कमला देवी टीका लगवाने के लिए राजी हो गई उसके बाद उन्हें टिका लगवाया गया |