इस महिला ने की सभी हदें पार, अपने पिता के शव के सामने करवाया ग्लैमरस फोटोशूट, लोगों ने इस तरह से ली क्लास |

पिता की लाश के सामने महिला ने करवाया फोटोशूट

फोटो की दीवानगी आज लोगो के लिए किस हद तक जा चुकी है, आप इसका अंदाजा इस महिला के फोटो से लगा सकते है | आज कई लोग फोटो खीचने के लिए लिए और अपने आप को अलग दिखने के लिए किसी भी हद तक जा सकते है | सोशल मीडिया पर खुद को दूसरों से अलग दिखाने की होड़ में लोग कुछ भी कर गुजरने से परहेज नहीं करते हैं। ऐसा ही एक मामला अमेरिका के एक शहर में देखने को मिला |
यहा पर लाइक्स की दीवानगी में एक महिला से अपने पिता के शव के सामने ग्लैमरस फोटोशूट करवा कर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड भी कर दिया | इसके बाद वह लोगो के सामने ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा |

पिता की लाश के सामने महिला ने करवाया फोटोशूट

पिता के शव के सामने करवाया फोटोशूट

डेली स्टार की एक रिपोर्ट में बताया गया की इस समय महिला की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वाय़रल हो रही है। जिसमे वह महिला हॉट पोज देते हुए दिख रही है | लेकिन उसके पीछे एक शव दिख रहा है। महिला ने अपने पिता के अंतिम संस्कार के वक्त यह तस्वीरे खिंचवाई है जिन्हें उसने सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है |

पिता की लाश के सामने महिला ने करवाया फोटोशूट
पिता के लाश के सामने महिला ग्लैमरस फोटोशूट करवाती रही। महिला की तस्वीरों में पीछे की तरफ उसके पिता की लाश एक कास्केट में रखी नजर आ रही है। इसके साथ ही तस्वीर में देखा जा रहा है कि कास्केट में रखा शव अमेरिकी झंडे से ढ़का हुआ है। लोगो का कहना है की मृतक का कनेक्शन अमेरिकी सेना से हैं, इसलिए उनके उपर झंडा डाला गया है |

पिता की लाश के सामने महिला ने करवाया फोटोशूट
जब यह फोटो ज इंस्टाग्राम पर वाइरल हुई तब लोगो ने महिला की क्लास लगा दी | लोग महिला की इस हरकत पर नाराजगी जता रहे हैं और उसे खूब भला-बुरा कह रहे है | कई लोगो ने ओस तरह के फोटो खिचवाने के लिए नाराजगी जताई है | इन सभी पर महिला की किसी तरह की कोई टिपण्णी अभी तक नही आई है |

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top