अपनी बेटी के लिए मां ने अपनी नातीन को दिया जन्म, बेटी के बीमार होने पर की उसकी मदद – लोगो ने कहा मां तुझे सलाम।

अपनी बेटी के लिए मां ने अपनी नातीन को दिया जन्म

हर महिला को माँ बनने का अधिकार होता है और सभी महिलाये अपने जीवन में मां बनना चाहती है, लेकिन कई बार स्थति ऐसी होती है। जिसके कारण कोई महिला माँ नहीं बन पाती है। आज दुनिया में मां का की तुलना ईश्वर से की जाती है। आज हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहे है जो खुद माँ नहीं बन सकती लेकिन उसकी माँ ने उसे यह सौभाग्य दिया है।

अपनी बेटी के लिए मां ने अपनी नातीन को दिया जन्म
सोशल मीडिया पर यह ख़बर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमे एक मां अपनी बेटी की जान बचाने के लिए अपनी बेटी की बेटी को जन्म दिया है। जी हां, आप ये ख़बर सही पढ़ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मां को जब पता चला कि उसकी बेटी बच्चे को जन्म देने में असक्षम है और उसकी जान जा सकती है। इसलिए उसकी जान बचाने के लिए उसने खुद उसके बच्चे को जन्म देने का फैसला लिया।
यह खबर ब्राजील की है, यहां एक नानी ने अपनी नातिन को जन्म देकर साबित किया है कि मां अपने बच्चों की भलाई के लिए कुछ भी कर सकती है। यह मामला ब्राजील के सेंट कटरीना शहर का है, यहां 53 साल की रोजिकलिया डी एब्रू कार्सेम ने अपनी बेटी की बेटी को जन्म दिया है।

अपनी बेटी के लिए मां ने अपनी नातीन को दिया जन्म
आपको बता दे की रोजिकलिया डी एब्रु कार्सेम की 29 साल की बेटी है, जिसे 2014 से पल्मनरी एम्बॉलिज्म नाम की बीमारी है। इसमें शरीर में खून का थक्का जम जाता है. ऐसे में डॉक्टर प्रेग्नेंसी से दूर रहने की सलाह दे रहे थे। अगर रोजिकलिया की बेटी प्रेग्नेंट होती तो जान जाने का ख़तरा था।

इसके लिए उनकी माँ ने यह फैसला लिया की वह अपनी बेटी के बच्चे को अपनी कोख से जन्म देगी। उन्होंने इसके लिए IVF तकनीक का सहारा लिया और उसके बच्चे की माँ बन गयी। आज उसने एक बेटी को जन्म दिया है।

रोसिकलिया की बेटी का नाम इन्ग्रिड है और उनके पति का नाम फैबिआना है। दोनों अपनी बेटी पाकर बेहद ख़ुश हैं, इसके लिए उन्होंने अपनी माँ को धन्यवाद दिया हिअ। इस पूरी प्रोसेस में उनका तकरीबन 5 लाख रुपये ख़र्च हुआ है। इसके लिए उन्होंने पैसा क्राउडफंडिंग के माध्यम से जुटाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top