बच्चे को जन्म देते ही हुआ माँ का निधन, अब पिता गोद में लेकर बच्चे को पढ़ाने जाते है |

बच्चे को जन्म देते ही हुआ माँ का निधन, अब पिता गोद में लेकर बच्चे को पढ़ाने जाते है

बच्चो की देखरेख करने के लिए सबसे जरुरी उसकी माँ होती है, लेकन यदि उस बच्चे की माँ जन्म के समय ही उसे छोड़कर चली जाए तो यह उस बच्चे के लिए सबसे खराब समय होता है। बच्चे को बड़ा करने में माँ और बाप दोनों चाहिए पर कुछ हालातो में एक पिता को अपने बच्चे के लिए दोनों का फर्ज अदा करना पड़ता है। आज हम आपको एक ऐसे ही शख्स के बारे में बताने वाले है, जो अपने बच्चे का ख्याल एक पिता के साथ साथ माँ बनकर भी निभा रहा है।

wife-died-while-giving-birth-to-a-child-now-father-take-reasonability-of-baby-and-work
आपको बता दे की फेमस आईएएस ऑफिसर अविनाश शरण ने कुछ समय पहले एक फोटो अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर की है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे है। इसमें उन्होंने बताया की एक शख्स है जिनकी पत्नी अपने बच्चे को जन्म देते समय गुजर गयी थी. उसके बाद उसका पिता ही उसकी देखरेख करने लगा है। अब बच्चे को सँभालने की पूरी जिम्मेदारी उसी के ऊपर है ऐसे में वह किस तरह से अपने बच्चे को पाल रहा है, उन्होंने यह तस्वीर के माध्यम से लोगो को बताया है।

बच्चे को जन्म देते ही हुआ माँ का निधन, अब पिता गोद में लेकर बच्चे को पढ़ाने जाते है
उन्होंने उस सख्श के बारे में बताया की यदि उसकी जगह कोई और होता तो शायद काम से छुट्टी लेकर बच्चे की देखरेख करता है। लेकन उसने ना तो काम से छुट्टी ली और ना ही किसी और को अपने बच्चे की देखरेख के लिए रखा। वह अपने बेटे को गोद में रखते है और रखने के बाद में वो पढ़ाने के लिए अपने कॉलेज में भी जाते है। यह एक प्रोफेसर है जो बच्चे को अपने सीने से लगाकर पढाई करवाते है।

कॉलेज के बच्चो की अच्छे तरीके से क्लास भी लेते है, उसके साथ ही अपने बेटे को भी सँभालते है। इस वजह से कॉलेज में भी बच्चे उनका खूब ज्यादा सम्मान करते है। यह आज समाज में एक अच्छे पिता और एक अच्छे शिक्षक का सन्देश दे रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top