‘मुझे क्यों पैदा किया’, मां के डॉक्टर पर लड़की ने किया केस, करोड़ों रुपये जीते

'मुझे क्यों पैदा किया' मां के डॉक्टर पर लड़की ने किया केस करोड़ों रुपये जीते

आज हम आपको यूनाइटेड किंगडम के लिंकनशायर से एक बेहद ही अजीबोगरीब मामले को बताने जा रहे है, जिसे जानकर आप भी हैरान हो जायेगे | जहा पर एक युवती ने अपनी माँ के डॉक्टर पर केस दर्ज किया है, जिसमे कहा गया की उस डॉक्टर ने उसे पैदा ही क्यों किया |

'मुझे क्यों पैदा किया', मां के डॉक्टर पर लड़की ने किया केस, करोड़ों रुपये जीते

डॉक्टर ने मां को नहीं दी थी सही सलाह- युवती

इस पुरे मामले में आपको बता दे की, एक रिपोर्ट के अनुसार, अपनी मां के डॉक्टर फिलिप मिशेल पर केस करने वाली युवती का नाम एवी टूम्ब्स है | एवी का मानना है कि उसकी मां के डॉक्टर की लापरवाही की वजह से वो दिव्यांग पैदा हुई है | उसने अपने केस में मुकदमा दायर किया की उसके जन्म के वक्त डॉक्टर ने ठीक से अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई थी, इसकी वजह से उसके शरीर को नुकसान पहुंचा है |
इस मामले में पहले डॉक्टर ने उनकी मां को फोलिक एसिड लेने की सलाह दी थी लेकिन बाद में ये कहकर उन्हें ऐसा करने से रोक दिया था कि वो हेल्दी डाइट ले रही हैं इसलिए उन्हें इसकी जरूरत नही होगी |

यह बीमारी है युवती को –

जब वह पैदा हुई तो उसे बीमारी का सामना करना पड़ा है | आपको बता दें कि एवी लिंकनशायर की एक पैरा शो जंपिंग स्टार हैं | उन्हें जन्म से ही स्पाइना बिफिडा की बीमारी है जिसमे मरीज की रीढ़ की हड्डी में गैप हो जाता है | इस बीमारी का कारण प्रेग्नेंसी के दौरान बच्चे की रीढ़ की हड्डी से ठीक से विकसित नहीं हो पाना है |

कोर्ट ने सुनाया यह फेसला

इस पुरे मामले को देखते हुए फैसला सुनाते हुए जज रोसलिंड क्यूसी ने कहा कि अगर डॉक्टर फिलिफ मिशेल ने एवी की मां कारोलिन को प्रेग्नेंसी के दौरान सही सलाह दी होती तो आज एवी स्वस्थ होती | एवी एक दिव्यांग पैदा नहीं होती, इसलिए यह केस युवती के पक्ष में जाता है |

इसलिए दी जाती है फोलिक एसिड पीने की सलाह

महिलाओ को प्रेग्नेंसी से पहले और प्रेग्नेंसी के दौरान 12 हफ्ते तक फोलिक एसिड सप्लीमेंट लेने की सलाह दी जाती है | एनएचएस के अनुसार, हर दिन 400 माइक्रोग्राम फोलिक एसिड लेना होता है | यह गर्भ में पल रहे बच्चे में स्पाइना बिफिडा सहित न्यूरल ट्यूब डिफेक्ट के रूप में जाने जाने वाली कई बीमारियों को रोकने में मदद करता है| लेकिन इस मामले में उन्हें इस तरह की सलाह नही दी गयी जिसके कारण युवती को यह बीमारी हो गयी |
इस मामले में डॉक्टर को मुआवजे के तोर पर उन्हें रकम अदा करने के आदेश दिए गये है |

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top