एक पिता ने अपने बेटे के शव को 14 दिन से डीप फ्रीजर में क्यों रखा है – जानिए ! पूरा मामला क्या है

Why has a father kept his son's body in a deep freezer for 14 days

सुल्तानपुर में एक हैरान करने वाली घटना सामने आयी है। जिसमे एक बाप ने अपने बेटे के शव को 14 दिन से ड्रिप फ्रीजर में रखा है। पिता ने बताया कि उनके बड़े बेटे ने मरने से कुछ दिन अपने छोटे भाई से बात की थी, जिसमे उसने अपनी जान को खतरा बताया था। उसके कुछ दिन बाद ही उनके बड़े बेटे की मोत हो गयी। उसने बताया था की कुछ लोग उसे फंसाने की कोशिश कर रहे हैं। और उसकी हत्या हो सकती है। छोटे भाई से फ़ोन पर बात होने के बाद उसकी 14 दिन बाद मौत हो गई।
उसके पिता का कहना है की, मृतक की मौत संदिग्ध परिस्थिति में हुई है, लेकिन उन्हें उसकी सुचना देर से दी गयी, और उनके बेटे का जबतक पोस्टमॉर्टम भी कर दिया गया।

Why has a father kept his son's body in a deep freezer for 14 days

पिता शव को गांव लेकर आये है

दिल्ली पुलिस ने उनके बेटे की मोत के मामले की जांच से मना कर दिया, उसके बाद वह अपने बेटे के शव को गांव लेकर आये है। इसके बाद उन्होंने अपने बेटे के शव को घर में ही डीप फ्रीजर में रख दिया। आपको बता दे की मृतक के पिता सेना से रिटायर्ड हैं। उन्होंने अपने बेटे को न्याय दिलाने और उसकी मोत की जांच करने के लिए कई जगह पर दरवाजा खटखटा लिया है, लेकिन उनकी किसी ने अभी तक नहीं सुनी है। शिव प्रसाद पाठक सेना में सूबेदार थे, वह अपनी ड्यूटी से रिटायर हो गए थे इसलिए वह वापस गांव आ गए थे। और उनका बीटा शिवांक दिल्ली में कॉल सेंटर में नौकरी करता था।

Why has a father kept his son's body in a deep freezer for 14 days

 

पत्नी पर जताया शक

उनके बेटे ने 2012 में एक कंपनी खोल लिया था। वहां दिल्ली की ही एक लड़की को एचआर बनाया गया था। उसके बाद उसी लड़की से उसने 2013 में शादी कर ली थी। लेकिन लड़की की नजर उसके पैसों पर थी। वह शिवांक पर अपने भाई और पिता को कंपनी का पार्टनर बनाने का दबाव डालती रहती थी।

उनके लड़के ने उसे दो फ्लैट भी दिए है जो उसी के नाम पर है। इसके साथ ही उसने 85 लाख रुपये के आभूषण भी दिए थे। पिता का कहना है कि उनकी बहू की नजर शिवांक के संपत्ति पर थी। और 19 जुलाई 2021 को शिवांक ने अपने छोटे भाई इशांक को आखिरी बार फोन किया, उसके बाद से उसकी किसी से बात नहीं हुई थी और उसने अपनी पत्नी पर हत्या की आशंका जताई।

अब उनके पिता को न्याय की तलाश है, अभी तक इस मामले में किसी तरह की कार्यवाही नहीं हुई है। पिता ने अपने बेटे के शव को डीपफ्रीजर में रखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top