इस रहस्य भरी कुर्सी पर जिसने भी की बैठने की गलती, मौत उसके पीछे उसके घर तक पहुच गयी।

इस रहस्य भरी कुर्सी पर जिसने भी की बैठने की गलती हो गयी उसकी मौत

आज संसार में कई तरह से रहस्य छुपे हुए है जो लोगो की समझ से बाहर होते है | आज हम आपको एक ऐसे ही रहस्य के बारे में बताने जा रहे हैं, आपको एक एसी कुर्सी के बारे में बताने जा रहे है, जो कई रहस्यों से भरी हुई है |

कुर्सी को लेकर ये दावा किया जाता है, कि उस इस पर बेठने वाला किसी ना किसी वजह से मारा गया है | इस कुर्सी को आज इंग्लैंड फिलेडेल्फिया के एक म्यूजियम में रखी गई है | इस कुर्सी से लोगो को इतना डर है की इसे निचे नही रखा गया है, बल्कि इसे कई फीट ऊपर लटकाया गया है, जिससे इस कुर्सी पर कोई बैठने की गलती न कर दे | इस कुर्सी को मोत की कुर्सी भी कहा जाता है | आपको बता दे की कुर्सी थॉमस बस्बी नामक एक शख्स की थी, एक बार उसके उपर ससुर बैठ गए थे | इससे गुस्सा होकर उसने उनकी हत्या कर दी, थी | इस हत्या के बाद थॉमस बस्बी पर केस चला और उसे फांसी की सजा सुनाई गई |

हालांकि बताया जाता है की उसने मरने से ठीक पहले थॉमस ने श्राप देते हुए कहा कि जो कोई भी इस कुर्सी पर बैठने की गलती करेगा उसकी मौत हो जाएगी | बताया जाता है की थॉमस की मृत्यु के बाद इस बात पर किसी को यकीन नही हुआ, और उस कुर्सी पर बैठ गए | बैठते समय तो उनकी म्रत्यु नही हुई, लेकिन किसी ना किसी घटना में उनकी कुछ दिनों बाद मोत हो गयी |

बताया जाता है की एसे ही कुर्सी पर बैठने वाले 4 और लोगों की मौत हो गई | उसके बाद से इसपर बैठना सभी ने बंद कर दिया |

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top