ऐसा कौन सा फूल है जो 12 साल में सिर्फ एक बार ही खिलता है? इंटरव्यू का सवालः

ऐसा कौन सा फूल है जो 12 साल में सिर्फ एक बार ही खिलता है

आईएएस और आईपीएस बनने के लिए यूपीएससी परीक्षा को पास करना बेहद कठिन होता है | यूपीएससी का को पास कर आईएएस और आईपीएस बनना हर यूपीएससी की तेयारी करने वाले स्टूडेंट का सपना होता है हर साल लाखों युवा यूपीएससी की तैयारी करते हैं, और इसमें बहुत कम स्टूडेंट्स ही यूपीएससी में सफल हो पाते हैं| इसका कारण है कि इसकी चुनाव प्रक्रिया बेहद कठिन होती है | प्रश्नों को ऐसा घुमावदार पूछा जाता है, कि उसका उत्तर देना बहुत ही मुश्किलों भरा होता है| आज हम आपके लिए ऐसे ही कुछ खास प्रश्न लेकर आये है ,जो आईएएस और आईपीएस के इंटरव्यू में पूछे जाते है| इस प्रकार के प्रश्नों से आप यह जान पाएंगे की यूपीएससी परीक्षा में किस तरह के प्रश्न पूछे जाते है।

चलिए आइए जानते हैं इन प्रश्नों के बारे में ।

प्रश्न शरीर में ऐसा कौन सा हिस्सा है जो बेहद ज्यादा गर्म होता है?
उत्तर जिस हिस्से में ज्यादा खून होता है ,वह शरीर का अत्यधिक गर्म हिस्सा होता है।

प्रश्न –गांधीजी के अलावा किस महापुरुष की जयंती 2 अक्टूबर को मनाई जाती?
उत्तर – लाल बहादुर शास्त्री।

प्रश्न –किस देश में रेलवे नहीं?
उत्तर – आइसलैंड ।

प्रश्न –बताइए कि सो के नोट पर कितनी भाषाएं लिखी गई?
उत्तर – 17 भाषाएं।

प्रश्न- कौन सा ऐसा जीव है जिसकी पांच आंखें होती है?
उत्तर – मधुमक्खी।

प्रश्न – पीने का साफ पानी दुनिया के सबसे ज्यादा किस देश में है?
उत्तर – ब्राजील ।

प्रश्न – वह कौन सा जिव है जो एक बार सोने के बाद फिर नहीं उठता?
उत्तर – चींटी ।

प्रश्न –ऐसी कौन सी चीज है जो लड़कियों के लिए गोल और लड़कों के लिए लंबा होता है?
उत्तर – माथे पर लगाया जाने वाला तिलक।

प्रश्न – ऐसा कौन सा फल है जिसे बिना धोये खा सकते हैं ?
उत्तर – केला।

प्रश्न – तुम्हारे मामा की बहन मौसी नहीं है तो क्या है?
उत्तर – माँ ।

प्रश्न – दिल का आकार एक कार के जितना बड़ा होता है वह कौन सा जीव है?
उत्तर – व्हेल मछली के दिल का आकार एक कार के जितना बड़ा होता है।

प्रश्न – क्या है जो मर्द में दो और औरत में तीन होते हैं?
उत्तर – औरत में तीन शब्द में और मर्द में दो शब्द ।

प्रश्न – 12 साल में एक बार खिलने वाला फूल कौन सा है?
उत्तर – नीलकुरिंजी का फूल 12 साल में एक बार खिलता है यह केरल के मन्नार में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top