किस जानवर का दूध गुलाबी रंग का होता है? आईएएस इंटरव्यू का सवालः

किस जानवर का दूध गुलाबी रंग का होता है

यूपीएससी के आधार पर बड़ा अफसर बनने की परीक्ष तीन चरणों में आयोजित की जाती है, पहले दो चरण लिखित और तीसरा व अंतिम चरण साक्षात्कार का होता है। इसे पार करते हुए आगे बढ़ते है, तो आपको सबसे अहम् इंटरव्यू को पास करना होता है। अधिकांश छात्र इंटरव्यू के दौरान फेल हो जाते हैं, इसके इंटरव्यू में इतने घुमावदार सवाल पूछे जाते हैं कि छात्र भ्रमित हो जाता है।

आज हम आपको इसमें पूछे जाने वाले सवालो को बताने जा रहे है जिसके आधार पर आप इंटरव्यू की तैयारी कर सकते है।

Q. किस जीव की पांच आंखें होती हैं?
Ans. मधुमक्खी

Q. दुनिया में सबसे ज्यादा पीने वाला पानी किस देश में है?
Ans. ब्राजील

Q. वो कौन सा जानवर है जो एक बार सो जाए तो दोबारा नहीं उठता?
Ans. चींटी

Q. किस देश में रेलवे प्रणाली नहीं है?
Ans. आइसलैंड

Q. 100 के नोट पर किनी भाषाएं लिखी होती हैं?
Ans. 17 भाषाएं

Q. वो कौन सी चीज है जो लड़कों का लंबा और लड़कियों का गोल होता है?
Ans. माथे पर लगाया जाने वाला तिलक

Q. वो कौन सा फल है जिसे बिना धोए खाया जा सकता है?
Ans. केला

Q. अगर तुम्हारे मामा की बहन तुम्हारी मौसी नहीं है तो वो क्या है?
Ans. वह फिर आपकी माँ है

Q. वो कौन सा जीव है जिसके दिल का आकार कार जितना बड़ा होता है?
Ans.: व्हेल मछली के दिल का आकार कार जितना बड़ा होता है

Q. किस जानवर का दूध गुलाबी रंग का होता है?
Ans. हिप्पो

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top