विक्की कोशल और कटरीना कैफ की शादी की चर्चा इन दिनों जोरो पर है | मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कटरीना कैफ और विक्की कौशल 7 से 9 दिसंबर के बीच इसी साल शादी के बंधन में बंधेंगे वह अगले महीने शादी करने जा रहे है |
लेकिन अभी तक दोनों की तरफ से किसी तरह का कन्फर्मेशन नहीं आया है | लेकन इन दोनों ने शादी की फुल तेयारी कर ली है और दोनों ही इस दिन के लिए काफी एक्साइटेड भी दिखाई दे रहे है | एसे में इन दोनों का एक विडियो वाइरल हो रहा है, जिसे लोगो द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है |
आपको बता दे की साल 2019 में विक्की कौशल ने कटरीना कैफ को एक अवॉर्ड फंक्शन में प्रपोज किया था | इस जगह पर सलमान खान भी मोजूद थे, कटरीना कौ जब विक्की ने प्रपोज किया था तो एक्ट्रेस का रिएक्शन देखने वाला था | उसी विडियो को इन दिनों उनके फेंस काफी पसंद कर रहे रहे है | यह थ्रोबैक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, दोनों के फेंस इन दिनों सोशल मीडिया पर पुराने वीडियोज और फोटोज पोस्ट कर रहे हैं | विक्की और कटरीना कै जो पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, इसमे विक्की कोशल, कटरीना से कहते हुए नजर आ रहे है, की “आप विक्क… “आप विक्की कौशल की तरह एक अच्छे इंसान को ढूंढकर शादी क्यों नहीं कर लेती हैं? शादियों का सीजन चल रहा है, मुझे लगा कि मुझे आपसे इस बारे में पूछ लेना चाहिए|”
View this post on Instagram
उनके इस प्रपोज करने के बाद कटरीना कैफ ने कहा था ‘क्या?’ इसके साथ ही एक्ट्रेस ने काफी अजीब रिएक्शन भी दिया था | उसके बाद सलमान खान का गाना ‘मुझसे शादी करो…बजने लगता है, जिसे विक्की भी साथ में गाने लगते हैं |
आपको बता दे की रिपोर्ट के मुताबिक, कटरीना कैफ ने खुद राजस्थान की लोकेशन चुनी है | जिसमे कटरीना पक्का महारानी स्टाइल में शादी के बंधन में बंधना चाहती थीं | साथ ही फाइनेस्ट पारंपरिक जूलरी वह कैरी करना चाहती थीं है | माना जा रहा है, की दोनों शादी राजस्थान में शाही तरीके से करना चाहते है |