जब फर्श पर लेटा हुआ था परिवार, अचानक घुस आया मॉनिटर लिजर्ड, देखिये फिर क्या हुआ – वाइरल वीडियो।

When the family was lying on the floor suddenly came in Monitor lizard, see what happened then

कई बार हमारे सामने अचानक कोई जीव जंतु आ जाता है, तो हम सभी बहुत डर जाते है | इस तरह का वीडियो सोशल मीडिया पर वाइरल हो रहा है, जिसमे एक लिज़र्ट अचानक एक सोते हुए परिवार के पास देखि जा रही है |
आपको बता दे की यह वाइरल वीडियो बैंकॉक का है, जिसमें परिवार के कुछ लोग घर की फर्श पर सो रहे होते हैं और उनके बगल से एक मॉनिटर लिजर्ड गुजर जाता है | वीडियो में देख सकते है कि परिवार के कुछ लोग जमीन पर लेटे होते हैं और वह उन्हें किसी तरह से इस होने वाली घटना के बारे में जानकारी नही होती है |

उनके पास एक बच्ची बेठी हुई दिखाई दे रही है, इसी बीच एक मॉनिटर लिजर्ड उनके पास आ जाती है | जिसे देखकर बच्ची घबरा जाती है और जोर-जोर से चीखने चिल्लाने लगती है | बच्ची को चिल्लाता देख पास में लेते उसके माता पिता उठ जाते हैं | इसके बाद बच्ची इशारा करके मॉनिटर लिजर्डके घर में घुसे होने के बारे में बताती है | उसके बाद एक शख्स डंडा लेकर उसे घर के बाहर तक खदेड़ देता है |
वीडियो को देखने के बाद कई लोगो में दहशत आ गयी है | कई यूजर्स ने इस वीडियो पर कमेंट के जरिए अपनी प्रतिक्रिया भी दर्ज की है | एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुआ लिखा, ‘ ये वाकई डरावना था, अगर मॉनिटर लिजर्ड ने किसी को काट लिया होता तो कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी | वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ भइया! जमीन पर सोना वाकई खतरनाक है | इस तरह के कई कमेंट आप इस विडियो में देख सकते है |

विडियो को ट्विटर पर CGTN America नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है, इसे अभी तक 18 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और लगातार इस विडियो को सोशल मीडिया पर देखा जा रहा है | इसके साथ ही सैकड़ों रीट्वीट और लाइक्स भी इस वीडियो पर आ चुके हैं | आप भी इस विडियो को देख सकते है |

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top