जंगल के नियम बेहद ही अजीब होते हैं । वहां ताकत से ही जिंदा रहा जा सकता है। शिकारी जानवर शिकार के लिए हर वक्त घात लगाए हुए बैठे रहते हैं। ऐसे में छोटे और कमजोर जानवरों के ऊपर हर पल मौत का खतरा मंडराता रहता है। यहां की जिंदगी इतनी आसान होती नहीं है लेकिन कुछ ऐसे भी पल आ जाते हैं जब शिकार हो रहे जानवर कभी-कभी शिकारी जानवर पर भारी पड़ जाते हैं। हालत ऐसी होती है कि उन्हें मैदान छोड़कर भागना भी पड़ता है ऐसा ही कुछ देखने को मिला। इस वीडियो में जिसमें शिकार हो रहे भैंसे ने कुछ ऐसा कमाल दिखाया कि शेर को वहां से भागना पड़ा।
वायरल हो रहे वीडियो में आप देखेंगे तो शेर एक हाथी पर हमला कर देते हैं। शेरों के हमले से हाथी बचने के लिए इधर-उधर भागता नजर आ रहा है लेकिन आखिरकार भैंस का पीछा करते हुए शेर उस पर हमला कर देते हैं। बावजूद इसके हाथी बार-बार इसी प्रयास में है कि वह शेर उसके चंगुल से निकल भागे। जब भैंस देख लेता है शेरों के हमले से वह नहीं बच पाएगा तो वह भी शेर पर वापस हमला करना शुरू कर देता है। जिसकी वजह से शेर की हालत खराब होने लगती है। तभी एक शेर पीछे से दौड़ कर आता है और भैंस पर हमला बोल देता है। जिसके बाद शेर भैंस को नोंचना शुरू करते हैं। दर्द के मारे भैंस काफी जोर से चिल्ला रहा होता है और उसकी आवाज सुनकर एक हाथी आता है। जब वह देखता है शेरों के चंगुल में फंसा है तो वह भी शेर पर हमला करने के लिए दौड़ पड़ता है। हाथी को देखते ही शेरों की हालत खराब हो जाती है ऐसे में वह बड़ी तेजी से पीछे भागने लगते हैं। हाथी भी जोर जोर से चिंघाड़ मार कर उन्हें डराने लगता है गुस्से में देख हाथी को शेर की हालत खराब हो जाती है।
यह वीडियो यूट्यूब अकाउंट @Animals Video Top पर शेयर किया गया है। दिल दहला देने वाले इस वीडियो को लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है और हजारों ने उन लोगों ने वीडियो को पसंद करने के साथ ही भैंस और हाथी की हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं।