जब मां की तीसरी शादी में रोने लगा बच्चा, तब माँ ने कही ऐसी बात, दूल्हा हो गया बेहोश….

जब मां की तीसरी शादी में रोने लगा बच्चा तब माँ ने कही ऐसी बात

हँसना सेहत के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद होता है, लेकिन हंसने के लिए हर किसी को एक बहाने की जारूरत होती है | हम आपको हंसाने के लिए कुछ एसे ही मजेदार किस्से लेकर आये है जो आपको गुदगुदाने के लिए पर्याप्त है | यह मजेदार चुटकुले आपको हंसा हंसा कर लोटपोट करने वाले है | तो चलिए शुरू करते हैं, कुछ हंसने-हंसाने के लिए जीवन से जुड़े बेहतर चुटकुले |

जब 2 बच्चों की मां अपने बच्चों को तीसरी शादी में लेकर गयी थी
फेरों के टाइम एक बच्चा रोने लगा
उसके बाद उसने जो जवाब दिया उसे सुनकर दूल्हा भी बेहोश हो गया
मां बोली- चुप हो जा नहीं तो अगली बार शादी में लेकर नही आयुगी |

जीजा ने साली से कहा – मुझे समझदार औरत से शादी करनी चाहिए थी |
साली- अरे जीजा जी, समझदार औरत आपसे कभी शादी नहीं कर सकती |
जीजा – बस मुझे यही साबित करना था, की आपकी दीदी समझदार नही है |

पति-पत्नी पार्टी में आने के दोरान –
पत्नी आज तो स्टेज पर आग लगा देंगे |
पति- अरे मैं माचिस लाना भूल गया |
पत्नी- अरे मैं डांस की बात कर रही हूं |
पति..हां लेकिन तुम्हारे डांस करने पर लोग स्टेज को ही आग लगा लागा देंगे |

टीचर ने छात्र से पूछा – बताओ, शाहजहां कौन था?
छात्र- जी, वह एक मजदूर था !
अध्यापक- कैसे ?
छात्र- आपने ही तो कहा था कि शाहजहां ने कई इमारत का निर्माण किया है |

दो व्यक्ति आपस में बातें कर रहे थे –
पहला- ये 14 तारीख को क्या है?
दूसरा- ये बता तू शादी-शुदा है या तेरी गर्लफ्रेंड हैं?
पहला- मैं शादी-शुदा हूं |
तब उसने जवाब दिया – की फिर तो तेरे लिए महावीर जयंती ही है |

पत्नी- मेरी तबीयत ठीक नहीं लग रही है |
पति- ओह्ह, पर मैं तो तुम्हारे साथ शॉपिंग पर जाने की सोच रहा था |
पत्नी- जानू, मैं तो मजाक कर रही थी |
पति ने कहा मैं भी मजाक ही कर रहा था, अब उठ जाओ  |

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top