जब कॉल गर्ल को बुलाया तो, आई पत्नी, फिर दोनों में हुई हाथापाई, मामला पहुचा पुलिस में।

जब कॉल गर्ल को बुलाया तो, आई पत्नी

आज हम आपको उत्तराखंड का एक मामला बताने जा रहे है, जिसमे एक व्यक्ति के पैरों तले जमीन तब खिसक गयी जब उसे पता चला की उसकी बीवी कॉल गर्ल है |

जानिये यह पूरा मामला 

जब कॉल गर्ल को बुलाया तो, आई पत्नी

आपको बता दे की यह मामला उत्तराखंड का है, जिसमे एक व्यक्ति को किसी ने जानकारी दी थी कि उसकी पत्नी एक सेक्स रैकेट से जुड़ी हुई है | उसके बाद उसके पति ने उसके बारे में जानकारी जुटाने के लिए पूछताछ की उसके बाद उसके सामने चोंकाने वाला मामला सामने आया |

देह व्यापार में शामिल थी पत्नी

जब कॉल गर्ल को बुलाया तो, आई पत्नी

जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड के काशीपुर के रहने वाले इस व्यक्ति ने बताया की उसकी पत्नी देह व्यापर में लिप्त थी | आईटीआई थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाली एक महिला की शादी दिनेशपुर में हुई थी, शादी के कुछ दिन बाद ही युवती वापस मायके आकर काशीपुर में ही रहने लगी थी | उसके बाद उसके पति को किसी ने जानकारी दी कि उसकी पत्नी देह व्यापार में शामिल है।
उसके बाद युवक ने काशीपुर की ही एक ऐसी महिला से सम्पर्क किया जो देह व्यापार में शामिल थी | उस महिला ने कुछ महिलाओं के नाम बताए जिसमे अपनी पत्नी का नाम सुना तो, पति ने पत्नी को एक निश्चित स्थान पर भेजने की बात कही | जब उसके सामने वह कॉलगर्ल आई तो उसने देखा की वह उसकी पत्नी थी |

मामला पुलिस में पहुचा

इन दोनों के इस तरह से मिलने के बाद यह मामला पुलिस के पास पहुचा | स्टेशन में एकदूसरे की शिकायत की, पत्नी ने पति पर आरोप लगाया कि उसके पति का उसकी सहेली के साथ संबंध है साथ ही युवती ने पति पर दहेज़ मांगने के आरोप भी लगाया | यह एक दुसरे पर अब इल्जाम लगा रहे है, पुलिस इस मामले की पूरी जांच करने में जुटी है |
आज इनका यह मामला लोगो के बिच काफी चर्चा का विषय बना हुआ है |

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top