जब रेखा ने दिया जया बच्चन को चकमा, अमिताभ से मिलने पहुंच गयी थी गुलदस्ता लेकर

जब रेखा ने दिया जया बच्चन को चकमा अमिताभ से मिलने पहुंच गयी थी गुलदस्ता लेकर

अमिताभ बच्चन और रेखा का नाम आज हर कोई जानता है, यह दोनों ही बॉलीवुड में सदी के महानायक माने जाते है | दोनों की कई फिल्मे भी है जिन्हें काफी पसंद किया जाता है, साथ ही इनके नाम को भी कई बार जोड़ा गया है | आज अमिताभ बच्चन के फैंस उनके बारे में हर डिटेल जानना चाहते हैं, इसीलिए आज हम आपको अमिताभ बच्चन और रेखा से जुडी कुछ जानकारी आपके लिए लेकर आये है, जिसे शायद आप नही जानते है |

जब रेखा ने दिया जया बच्चन को चकमा अमिताभ से मिलने पहुंच गयी थी गुलदस्ता लेकर

यह दोनों ही कलाकार अपनी एक्टिंग और टैलेंट से लाखों दिलों पर राज करते हैं | अमिताभ बच्चन अब भी टीवी से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री पर एक जादू की तरह छाए हुए हैं | जब एक दौर था उस समय अमिताभ बच्चन और रेखा की जोड़ी को फेंस बहुत ज्यादा पसंद करते थे | इन दोनों को लेकर कई तरह की बातें सामने आई थीं |
इन दोनों को फेंस फिल्मों से लेकर पर्दे से दूर भी पसंद किया जाने लगा था | कई बार रेखा की वजह से अमिताभ बच्चन और उनकी पत्नी जया बच्चन के रिश्ते में टकराव आना शुरू हो गया था | उन दिनों अमिताभ अपने करियर के साथ-साथ अपनी फैमली को भी संभाल रहे थे, ऐसे में में रेखा का उनके बिच आना जाया को पसंद नही था |

जब रेखा ने दिया जया बच्चन को चकमा अमिताभ से मिलने पहुंच गयी थी गुलदस्ता लेकर

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जया बच्चन ने पति अमिताभ को रेखा के साथ वक्त बिताते हुए भी देख लिया था जिसके कारण वह बेहद नाराज हो गईं थीं, और उनको उससे दूर रहने तक की हिदायत दी थी | रेखा और अमिताभ के रिश्ते को लेकर जया नाराज ना हों इसलिए एक्टर ने रेखा के साथ कोई भी फिल्म ना करने की घोषणा तक कर डाली थी |

जब रेखा ने दिया जया बच्चन को चकमा अमिताभ से मिलने पहुंच गयी थी गुलदस्ता लेकर
लेकिन एक बार रेखा अमिताभ बच्चन से मिलने के लिए पहुच जाती है, उस दोरान अमिताभ के साथ एक हादसा हुआ था जिसमे वह घायल हो गये थे | कुली फिल्म की शूटिंग के दौरान विलेन से मुक्का खाने के बाद अमिताभ बच्चन को आंतों में चोट आ जाती है, जिसके कारण उनकी तबीयत बहुत बिगड़ जाती है |

जब रेखा ने दिया जया बच्चन को चकमा अमिताभ से मिलने पहुंच गयी थी गुलदस्ता लेकर

उस समय अमिताभ अस्पताल में रहे थे, उस दोरान जया नहीं चाहतीं थी कि रेखा उनके पति से मिलने आए | इसलिए पर्सनल सिक्योरिटी का इंतजाम अस्पताल में करा दिया लेकिन उसके बावजूद रेखा एक दिन सुबह तड़के सादे कपड़ों में अस्पताल पहुंच जाती हैं और अमिताभ को फूल देकर और मिलकर चली भी जाती हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top