अभिनेता राजकुमार को हम सभी जानते है, वह अपने बेबाक अंदाज़ के लिए मशहूर थे। उन्होंने आज फिल्मो में अपनी एक खास छाप छोड़ रखी है, जिसे कोई नही मिटा सकता है | आज हम आपको उनके द्वारा अमिताभ के लिए कही गयी बात को बताने जा रहे है |
राजकुमार इतने मुंहफट थे कि उनके द्वारा बोले गए शब्द किसको बुरा लगेगा या किसको अच्छा लगेगा? इससे उन्हें कोई फर्क नही पड़ता है | राजकुमार अपने मजाकिया अंदाज से कलाकारों को हंसाते भी थे |
इसतरहा उड़ाया था राजकुमार ने अमिताभ का मजाक
इसी तरह का उनका एक अमिताभ बच्चन से जुदा किस्सा है, जिसे बहुत कम ही लोग जानते हैं।
आपको बता दे की एक पार्टी के दौरान अभिनेता अमिताभ बच्चन बेहद ही शानदार सूट पहन कर आए थे। उस समय उस पार्टी में राजकुमार भी मौजूद थे। अमिताभ बच्चन के सूट को देखकर सभी पार्टी में उनकी तारीफ कर रहे थे |
ऐसे में राजकुमार ने भी अमिताभ बच्चन की तारीफ की, वहीं अमिताभ बच्चन खुश होकर कपड़े खरीदने की उस जगह को बताने वाले थे |
जिसके बाद राजकुमार ने उन्हें बीच में टोकते हुए कह दिया था कि, “इस तरह के कपड़े के मुझे कुछ पर्दे सिलवाने थे..।”
यह उन्होंने अमिताभ का मजाक उड़ाते हुए कहा था, उनका मानना था की अमिताभ बच्चन द्वारा पहना गया कपड़ा एक पर्दे की तरह दिखाई दे रहा है | हालांकि, अमिताभ बच्चन इस दौरान सिर्फ मुस्कुराते रहे और उन्होंने राजकुमार को कुछ नहीं कहा। क्योंकि उन्हें पता था की राजकुमार के मजाकिया अंदाज से वह सभी के मजे लेते थे |
एक बार उनके मजाक का शिकार सुपरस्टार गोविंदा भी हो चुके है | जब गोविंदा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत ही की थी, उस समय गोविंदा ने अभिनेता राजकुमार के साथ फिल्म ‘जंगबाज’ में काम किया था। तब फिल्म के सेट पर दोनों कलाकार बैठे हुए थे। उस समय गोविंदा काफी स्टाइलिश कपड़े पहना करते थे, गोविंदा को देखते हुए राजकुमार ने उनकी शर्ट की तारीफ की और गोविंदा ने उन्हें वह दे दी |
लेकिन दुसरे दिन फिल्म के सेट पर देखा कि, राजकुमार ने उनकी दी हुई शर्ट का रुमाल बना लिया था और वह इस रूमाल से अपनी नाक साफ किया करते थे।
इस तरह से उन्होंने कई बार कई एक्टर का मजाक उड़ाया था |