जब मै 8 वर्ष का था तो मेरी बहन की उम्र, मेरी उम्र की आधी थी, अब मै 14 वर्ष का हूँ तो मेरी बहन कितने साल की होगी?

ias sawal

आज समय बदल गया है, लड़की तथा लड़कियों की प्राथमिकता उसकी कैरियर हो गई है, जिसकी चाहत में होती है रात दिन काफी कठिन परिश्रम करते रहते हैं, कैरियर को पाने के लिए वहीं कई परीक्षाओं को पास करना आवश्यक होता है, परीक्षा में एक परीक्षा है यूपीएससी, यूपीएससी एक राष्ट्रीय स्तरीय परीक्षा है जो भारत की केंद्र और राज्य सरकार के तहत 24 सेवाओं में भर्ती के लिए जिम्मेदार है l अर्थात अगर आप इसमें उत्पन्न होते हैं तो आप 24 सेवाओं में से किसी भी एक सेवा के लिए उपलब्ध है l

ias sawal

ऐसे होता है UPSC का एग्जाम 

यूपीएससी एग्जाम को तीन करने के लिए आपको तीन चरणों से गुजरना होगा जिसमें लिखित और इंटरव्यू होता है इंटरव्यू सबसे कठिन माना जाता है क्योंकि इंटरव्यू में काफी बड़े अजीब अजीब प्रश्न पूछे जाते हैं उन्हीं प्रश्नों में से हम आज आपके लिए कुछ प्रश्न लाए हैं l

प्रश्न एक मेज पर प्लेट में दो केले हैं।और उसे खाने वाले 3 आदमी है तो बताओ कैसे बराबर बांटा जाए?

उत्तर एक मेज पर और दो केले प्लेट में है यानी कुल 3 केले हुए तीनों आदमी 1-1 केले खाएंगे ल

प्रश्न, एक आदमी ने एक महिला से कहा – आपके भाई का एकमात्र पुत्र मेरी पत्नी का भाई है? महिला का उस आदमी की पत्नी से क्या रिश्ता है?

उत्तर, उस आदमी की पत्नी से बुआ भतीजी का संबंध है।

प्रश्न, दो बेटे और दो पिता फिल्म देखने गए लेकिन उनके पास टिकट सिर्फ 3 है,फिर भी सब ने फिल्म कैसे देख ली ।

उत्तर, वह तीन लोग थे जिसमें दादा पोता और बेटा शामिल थे इसलिए तीनों ने 3 टिकट पर फिल्म देख ली।

ias sawal

प्रश्न, किस ग्रह पर सबसे ज्यादा चांद है,?

उत्तर, सौरमंडल में सबसे ज्यादा चांद वाला ग्रह बृहस्पति यानी जुपिटर है। इस ग्रह में 2009 में कुल 63 चांद खोजे गए थे। भविष्य में भी और चांद खोजने की संभावना है

प्रश्न, अगर आप दिया में हैं और आपको पता चले कि 2 ट्रेनें आपस में भिड़ गई है,तो अब क्या करेंगे?

उत्तर , सबसे पहले पता लगाएंगे कि कौन सी गाड़ी में टक्कर हुई है, माल गाड़ी सवारी गाड़ी में, इसके बाद एक्शन लिया जाएगा।

प्रश्न,  जब मै 8 वर्ष का था तो मेरी बहन की उम्र मेरी उम्र की आधी थी अब मै 14 वर्ष का हूँ तो मेरी बहन कितने साल की है?

उत्तर – 10 वर्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top