जब इस शख्‍स के सीने में हुआ दर्द, तब डॉक्‍टरों ने ऑपरेशन किया तो दिल में मिली ऐसी चीज़, जिसे जानकार आप भी हैरान हो जायेगे।

जब इस शख्‍स के सीने में हुआ दर्द तब डॉक्‍टरों ने ऑपरेशन किया

कई बार हमने देखा है की, अस्पातल में मरीजो के कई केस ऐसे आते है जिसे जानकार डॉक्टर भी हेरान हो जाते है | आज एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसे जानकर आप सभी हैरान रह जायेगे | आज मेडिकल साइंस में इतनी तरक्‍की कर ली है की डॉक्‍टर मरीजों में नई जान डालकर उन्हें नया जीवन देते हैं। इस केस में भी इस शख्‍स का इलाज कर उसे नया जीवनदान प्रदान किया है |

शख्‍स की छाती में लगातार दर्द होने के बाद दिखाया डॉक्टर को

जब इस शख्‍स के सीने में हुआ दर्द तब डॉक्‍टरों ने ऑपरेशन किया

आज हम बाt करे है, 56 वर्षीय शख्‍स की जिसकी छाती में लगातार दर्द हो रहा था उसके बाद सको सांस लेना में प्रॉब्लम हुई | जब वह डॉक्‍टर के पास गया तो सीने का पहले एक्‍सरे उसके बाद सिटी स्‍कैन लिया गया | जिसमे देखा की फेफड़े के पास से दिल को चीरती हुई एक नुकीली चीज़ नजर आई।

दिल में छेद सा हो गया था

जब इस शख्‍स के सीने में हुआ दर्द तब डॉक्‍टरों ने ऑपरेशन किया

इस चीज की वजह से दिल में छेद सा हो गया था और तेज दर्द हो रहा था | उसके बाद इसका डॉक्‍टरों ने ऑपरेशन करने का फैसला किया। ऑपरेशन के दोरान वह नुकीली चीज देखकर दंग रह गये सभी | वह चीज सीमेंट की थी, ये सीमेंट का टुकड़ा 10 सेंटीमीटर लंबा था। उसके बाद शख्स की एमरजेंसी सर्जरी की और सीमेंट के टुकड़े को दिल और फेफड़े के बीच से निकाला और छेद को सिल दिया गया |

इस तरह सीमेंट का टुकड़ा दिल में पहुंचा

जब यह टुकड़ा उसके शरीर से निकला तो डॉक्‍टरों ने मरीज की पुरानी मेडिकल हिस्‍ट्री की पड़ताल की। तब पाया की सीने में दर्द की वजह से उसे ऑस्टियोपरोसिस की समस्या थी, जिसके बाद रीढ़की हड्डी में फ्रैक्चर हो रहा था।
उस दोरान उसका इलाज करने के लिए उसे काइफोप्लास्टी की थी। इसमे सीमेंट को रीढ़ की हड्डी में इंजेक्ट किया जाता है, ताकि हड्डी की लंबाई पहले की तरह हो जाए, लेकिन इस केस में सीमेंट का टुकड़ा रीढ़ की हड्डी पर चिपके रहने के बजाय नसो से सीने में पहुंच गया |जिससे उसके दिल के वॉल में धंस गया |

लेकिन आज इस मरीज की जान को बचा लिया गया है और वह अब पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर रह रहा है |

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top