संघ लोक सेवा आयोग द्वारा परीक्षा ली जाती है, जिसमे चयनित उम्मीदवार अलग अलग पद पर ऑफिसर के रूप में नियुक्त होते है। UPSC में रैंक के आधार पर IAS, IPS, IES या IFS अधिकारी का पद मिलता है, और इनके कार्य भी सभी के अलग अलग होते है। इन सभी पदों पर पहुंचने के लिए काफी मेहनत करनी होती है। इसके लिए आज हम इसमे पूछे जाने वाले सवालो के बारे में आपको बता रहे है |
Q. हलवाई को इंग्लिश में क्या कहते हैं ?
Ans. हलवाई को इंग्लिश में Confectioner कहते हैं।
Q. गिरगिट आपना रंग कैसे बदलता हैं ?
Ans. उसकी त्वचा में फोटो निक क्रिस्टल नामक एक परत होती है। यही परत प्रकाश के परावर्तन को प्रभावित करती है और गिरगिट का बदला हुआ रंग हमे दिखाई पड़ता है |
Q. कौन सा देश है जहां लड़कियाँ कुंवारी हैं क्योंकि शादी करने के लिए लड़कों की कमी हैं ?
Ans. ब्राजील की पहाड़ियों में स्थित नोएवा दो कॉर्डेरियो कस्बे में लड़कियाँ कुंवारी हैं वहा लड़कों की संख्या काफी कम है।
Q. 6,5 और 9 के बीच कौन सा चिन्ह लगाएं जिससे आने वाली संख्या 5से बड़ी और 9 से छोटी हो ?
Ans. दशमलव।
Q. वो कौन सा फल है जिसे लोग बिना धोए आसानी से खा लेते है ?
Ans. केला।
Q. अगर तुम्हारे मामा की बहन तुम्हारी मौसी नहीं है तो क्या ?
Ans. – मां
Q. एक लड़की को देख आदमी ने कहा इसकी माता का पिता मेरा ससुर है, लड़की उस आदमी की कौन हैं ?
Ans..– पुत्री
Q. हमारे पास दो आंखे हैं तो हम केवल एक समय में एक चीज ही क्यो देख पाते हैं ?
Ans. इन्सान दिमाग से चीजों को देख पाने में सक्षम होता, है | दिमाग के हिसाब से ही आंखे काम करती हैं और एक समय में दिमाग एक चीज पर टारगेट कर सकता है | इसलिए एक ही इमेज दिखाई देती है |
Q. अगर आपको पता चले कि पत्नी का किसी दूसरे शख्स के साथ अफेयर है तो आप क्या करोगे ?
Ans. सर, मैं एडल्टरी के लिए धारा-497 में प्रावधान के तहत गैर पुरुष के ऊपर पत्नी के साथ संबंध बनाने के आरोप लगाकर केस करूंगा।