ऐसी कौन सी चीज है जो छूने से सिकुड़ जाती है? IAS इंटरव्यू सवाल।

ऐसी कौन सी चीज है जो छूने से सिकुड़ जाती है

आईएएस आफिसर बनने के लिए कड़ी मेहनत की आवश्यकता होती है, इसके लिए हर साल भारत में कई युवा तैयारी भी करते है। हालांकि इस सपने को पूरा करने के लिए दिनों रात मेहनत भी करनी पड़ती है। यदि आप इसकी एग्जाम को निकाल लेते है, तो आपको इंटरव्यू के लिए तैयारी करनी होती है। आज हम आपको इसमें पूछे जाने वाले सवालो के बारे में बताने जा रहे है। इससे आप अंदाजा लगा सकते है, की इसमें किस तरह के सवालो को केंडिडेट से पूछा जा सकता है।

इसमें उम्मीदवार से ऐसे प्रश्न पूछे जाते हैं कि उम्मीदवार का दिमाग भी चकरा जाता है, आप इन सवालो को एक बार देख सकते है।

Q. सोन की उस वस्तु का नाम बताये जो सुनार की दुकान में नहीं मिलती?
Ans. चारपाई, इसका इस्तेमाल सोने के लिए करते हैं और ये सुनार की दुकान में नहीं मिलती है ।

Q. एक मेज पर प्लेट में दो सेब रखे हैं और उसे खाने वाले तीन लोग हैं तो कैसे खाएंगे?
Ans. एक मेज पर और दो सेब प्लेट में है टोटल तीन सेब है। तीनों लोग एक-एक सेब खा लेंगे ।

Q. तीन लगातार दिनों के नाम बताईये पर बुधवार, शुक्रवार और रविवार नहीं आना चाहिए?
Ans. यस्टरडे, टुडे और टुमारो ।

Q. क्या जानवरों को भी गुदगुदी होती है?
Ans. हां गुदगुदी का अहसास स्तनधारी जीवों को होता है, रिसर्च में ये पाया है कि गुदगुदी का अहसास छिपकली जैसे रेंगने वाले जीवों को भी होता है ।

Q. बादशाह अकबर नमाज पढ़ने के लिए जामा मस्जिद में पूर्व दिशा के दरवाजे से जाते थे, तो निकलते किस दरवाजे से थे?
Ans. अकबर के समय में जामा मस्जिद ही नहीं थी ।

Q. दो जुड़वा बच्चे मई में पैदा हुआ लेकिन उनका जन्मदिन जून में आता है, कैसे?
Ans. मई अमेरिका का एक शहर है ।

Q. ऐसी कौन सी चीज है जो छूने मात्र से ही सिकुड़ जाती है?
Ans. छुई-मुई का पौधा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top