सोशल मीडिया पर आए दिन आजकल बच्चों से संबंधित काफी वीडियोस वायरल होते रहते हैं, इसी तरह सोशल मीडिया प्रसिद्ध होने का एक जरिया भी बन गया है, आजकल के बच्चे इतने ज्यादा कलाकार हो गए हैं कि पढ़ाई के संग संग उनके पास एक से एक हुनर भी होने लगा है,आजकल सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की को दिखाया गया है उसके कलाकारी को देखने के बाद लोग दांतों तले उंगली दबा रहे हैं।
लड़की की फ्लेक्सबिलिटी देखकर लगता है कि वह लड़की रबड़ की बनी हुई है। वीडियो की शुरुआत में दिखाया है कि एक लड़की कुर्सी पर उल्टा बैठी हुई है, पर वह जैसे ही घूमती है तो लगता है कि वह बैठी तो सीधी थी बस उसमें अपने शरीर के ऊपर के भाग को उल्टा घुमा रखा था, लड़की का टैलेंट वाकई देखने लायक था, आदमी या सोचने को मजबूर हो जा रहा है कि लड़की ने ऐसा कैसे किया।
View this post on Instagram
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, इस वीडियो को लाखों लोगों ने देखा तथा 10000 लोगों ने पसंद किया है वही काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की है, एक यूजर ने लिखा ” वाकई या लड़की सुपर से भी ऊपर है” वहीं एक अन्य उधर ने लिखा ” स्त्री कुछ भी कर सकती है ” एक अन्य यूजर्स ने लिखा ” काश मैं भी ऐसा कर पाता तो एग्जाम में बहुत सहायता मिलती ” इस तरह से काफी लोगों ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की।