विराट के फैन ने कहा, कोहली 71वां शतक लगाएंगे तभी मैं शादी करूंगा

virat

विराट कोहली एक ऐसा नाम है जो किसी परिचय के मोहताज नहीं। हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में क्रिकेट के प्रशंसकों तक अपनी पहचान बनाने वाले विराट कोहली भारतीय क्रिकेट के एक महान बल्लेबाज है। विराट कोहली एक ऐसे बल्लेबाज है जो सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ने के काफी करीब थे और उनमें यह क्षमता भी है।लेकिन विराट कोहली के शतकीय पारियों पर एक ब्रेक लग गया है। विराट कोहली 70 वा अंतरराष्ट्रीय शतकीय पारी खेलकर थोड़े थम से गए, इसीलिए विराट कोहली के फैंस अतरंगी तरीके अपनाकर विराट कोहली को मोटिवेट करते नजर आ रहे हैं।

virat

विराट कोहली को मोटिवेट करते उनके प्रशंसक-

हाल ही में भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज चल रहा है। भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली में मैच खेला गया जोकि विराट कोहली का 100वां टेस्ट मैच था। सभी प्रशंसकों को विराट कोहली से बहुत ज्यादा उम्मीद थी कि वह इसी मैच में अपना 71 वां शतक मारेंगे, लेकिन फैंस को निराशा का सामना करना पड़ा। विराट कोहली केवल 45 रनों की पारी खेल कर ही पवेलियन लौट गए। लेकिन एक प्रशंसक था जो कि विराट कोहली को मोटिवेट करता नजर आया। उसने अपने हाथ में एक स्लोगन लिया हुआ था। जिस पर लिखा हुआ था कि मैं तब तक शादी नहीं करूंगा, जब तक कि विराट कोहली 71 वां शतक ना मार दें।

virat

विराट कोहली का यह फैन हुआ वायरल-

कोहली के फैन में जब यह अतरंगी काम किया तो इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी और लोग विराट कोहली को और भी ज्यादा मोटिवेट करने लगे। सभी की यह चाह है कि विराट कोहली जल्द से जल्द अपना 71 वां शतक मारे।

आपको बता दें कि विराट कोहली को 2 साल हो गए हैं और उन्होंने अभी तक अपना 71 वां शतक नहीं मारा। 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने अपना 70 वां शतक मारा था। उस दिन से लेकर अब तक उनके प्रशंसकों की यही चाह कि वह जल्द से जल्द एक शतकीय पारी खेलें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top