अभी भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज चल रहा है, वही टेस्ट सीरीज का पहले मैच मोहाली में खेल रहे खिलाड़ियों के बीच आज विराट कोहली ने अपना 100वां टेस्ट क्रिकेट मैच खेला, जहां उनके फैंस ने इस मैच में शतक की उम्मीद की थी, वहीं विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ पहली पारी में मात्र 45 रन ही बना पाए और आउट हो गए।
विराट कोहली के आउट होते जहां उनके फैंस के बीच निराशा शैली वही रोहित शर्मा का भी एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वह काफी दुखी नजर आ रहे थे, जहां वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ धोनी के आउट होने पर जिस प्रकार रोहित शर्मा उदास हुए थे आज फिर वही हुआ जब विराट के आउट होने पर उनके चेहरे पर उदासी नजर आया।
जहां विराट कोहली अपने 100वे क्रिकेट मैच में शतक बनाने से चूक गए वहीं वह 38 रन पूरे करने के ही साथ टेस्ट क्रिकेट में 8000 रन बनाकर ऐसा करने वाले छठे भारतीय प्लेयर वन गए। पहली पारी में विराट कोहली ने 75 गेंद का सामना करते हुए 45 रन बनाए जहां उन्होंने 5 चौके जड़े।
विराट कोहली के फेस को दूसरी पारी का इंतजार है, विराट कोहली के 45 रन पर आउट होते ही रोहित शर्मा बेहद उदास दिखाई दिए उनके चेहरे से साफ दिख रहा था कि वह विराट कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद कर रहे थे। वही उनके फैंस कौन के शतक का इंतजार अब है।
इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल ने पारी की शुरुआत की रोहित शर्मा ने 29 तथा मयंक अग्रवाल ने 35 रन का योगदान दिया वहीं भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 45 रन बनाकर आउट हुए। हनुमा विहारी ने भी अच्छे खेल का प्रदर्शन किया तथा अपना अर्धशतक पूरा किया,।
श्रीलंका तथा भारत के टेस्ट क्रिकेट मैच मैं भारत की टीम इस प्रकार है रोहित शर्मा( कप्तान ) मयंक अग्रवाल,हनुमा विहारी,विराट कोहली, श्रेयसअय्यर, ऋषभ पंत( विकेटकीपर )रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन,जयंत यादव, जसप्रीत बुमराह ( उप कप्तान) मोहम्मद शमी
— NewsTheorem (@readersinteres1) March 4, 2022