विराट कोहली एक समय ऐसा था जब भारत की रन मशीन कहे जाते थे उन्होंने काफी कठिन परिस्थितियों में अकेले दम पर मैच को जीताया है यही नहीं बल्कि विराट कोहली अब तक के भारत के दृष्टिकोण से देखा जाए तो सचिन के बाद महान खिलाड़ियों में से एक है हालांकि पिछले 2 साल से उनका बदला खामोश रहा है जिस कारण से उनके प्रशंसक काफी ना खुश रहे हैं जब से विराट कोहली के कैरियर में थोड़ी सी कमियां आई है.
तब से विराट कोहली आलोचनाओं के शिकार हो गए हैं मगर हाल ही में होने वाले श्रीलंका बनाम भारत टेस्ट मैच में सबकी निगाहें विराट कोहली के 100 वे टेस्ट की तरफ है यही नहीं बल्कि सभी एक्सपर्ट की राय है कि विराट कोहली जरूर ही अपने 100 वे टेस्ट में शतक मार कर अपने प्रशंसकों को खुशियां देंगे.
यह रहे विराट के कुछ अनोखे रिकॉर्ड
जानिए उनके टेस्ट क्रिकेट के दिलचस्प रिकार्ड्स. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ शुक्रवार, 04 मार्च को मोहाली में अपना 100वां टेस्ट खेलेंगे. किंग कोहली ने अपने टेस्ट करियर में अब तक 99 मैच खेले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 50.39 की शानदार औसत से 7,962 रन निकले हैं.
कैप्टन के रूप मे कोहली का रिकॉर्ड
विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे सफल कप्तान हैं. उनकी कप्तानी में भारत ने 65 मैचों में 38 जीत हासिल की हैं. वहीं कोहली विश्व में सबसे ज्यादा टेस्ट जीत के मामले में सिर्फ दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ (53), ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (48) और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव वॉ (41) से पीछे हैं.