टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली मैदान पर जितने ज्यादा सीरियस नजर आते हैं, उतना ही असल जिंदगी में विराट कोहली एक बिल्कुल उलट इंसान है, खेल के मैदान के अलावा विराट कोहली अपने दोस्तों के साथ अक्सर मस्ती मजाक करते देखे और सुने जाते हैं, ऐसा ही एक वाकया दो हजार अट्ठारह के फर्स्ट अप्रैल वाले दिन का है, जब विराट कोहली ने 20 सेकंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दो करोड़ लोगों को मूर्ख बनाया l
वैसे तो हम सब जानते हैं कि विराट कोहली के इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स है, वह सोशल मीडिया के माध्यम से अक्सर अपने फैंस के टच में रहते हैं, अतः 1 अप्रैल 2018 में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया और लिखा” फिर से साल का वह समय आ गया है और मेरे पास आप लोगों के लिए एक विशेष मैसेज है ध्यान से सुने!!
वैसे तो विराट कोहली ने अपने फ्रेंड्स को ध्यान से सुनने को कहा पर यह अपने आप में एक चाल थी, दरअसल वीडियो ऑन होने के बाद भी उसने आवाज नहीं आ रही थी लोग उसकी आवाज बढ़ाते जा रहे थे स्पीकर चेक कर रहे थे तब तक 20 सेकंड का या वीडियो खत्म भी हो गया।
देखें वीडियो
View this post on Instagram
वीडियो जैसे ही खत्म हुआ तुरंत लिखकर आता है आवाज नहीं सुनाई दे रही है? आप सब अभी अभी अप्रैल फूल बनाए गए हैं, इस तरह से विराट कोहली के इस वीडियो को देखकर लगभग दो करोड़ से ज्यादा लोग मूर्ख बन गए, और विराट कोहली अप्रैल फूल बने दिन इतने लोगों को बेवकूफ बना पाए। जहां तक विराट कोहली की बात है तो उन्होंने हाल में ही क्रिकेट के हर फॉर्मेट पर अपनी कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया।