हंसना हम सभी के लिए कितना ज्यादा जरूरी है, इस बात से हम सभी अच्छी तरह से वाकिफ हैं। सुबह-सुबह अन्य एक्सरसाइज करने के साथ-साथ यदि हम हंसने का भी व्यायाम करे तो हमारा शरीर और मन पूरी तरह से स्वस्थ रहता है। लेकिन आज के समय में लोगों को हंसाना काफी मुश्किल हो चुका है। इसीलिए हम आज आपके लिए कुछ ऐसे जोक्स लेकर आए है,जिसे पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी रोक ही नहीं पाएंगे। आइए शुरू करते हैं हंसने का सिलसिला -😄😄😄
भारत में जितने भी गाड़ियों के पीछे लिखा होता है-बुरी नजर वाले तेरा मुंह काला
आप यकीन मानो यदि हकीकत में ऐसा ही होता तो..
अब तक हमारा देश वेस्टइंडीज बन चुका होता।🤭🤭
😂😂😂
दुनिया में तीन लोग बहुत अच्छे और प्यारे है
एक मैं, दुसरा मेरे माता-पिता की संतान – यानी कि मैं
और तीसरा आपका दोस्त यानी कि फिर मैं। 😜
ज्यादा जलो मत… हौसला रखो,
आप भी तो इतने प्यारे और अच्छे इंसान के दोस्त हो यानी कि फिर मैं।
😂😂😂
पप्पू ने बस स्टॉप पर खड़ी एक लड़की को आंख मारी….और फिर…
लड़की बोली: ओए, ये क्या कर रहा है, मैं तुझे कोई ऐसी-वैसी लड़की दिख रही हूं?
रिंकू: आपकी बात बिल्कुल ठीक है मैडम,
लेकिन चेक करना तो हमारा फर्ज बनता है न….😂😂😂
😅😅
पत्नी: क्या तुम मेरी तरह सब चीज मेरे साथ शेयर नहीं कर सकते
पति: अब क्या हुआ ??
पत्नी: तुम बहुत स्वार्थी हो।
पति: भगवान के वास्ते अब बातओ भी , हुआ क्या है ?
पत्नी: वो जो तुम्हारे लैप टॉप में एक फोल्डर है, तुम उसका नाम Our Documents भी तो रख सकते थे न
I Hate You ….
पति ने microsoft को modification के लिए मेल किया है।😂
😂😂
पत्नी : मैं बचूंगी नही मर जाउंगी!
पति : मैं भी मर जाऊंगा!
पत्नी : मैं तो बीमार हूँ इसलिए मर जाउंगी लेकिन तुम किस लिए ????
पति : मैं इतनी खुशी बर्दास्त नही कर पाउंगा!😆😆
😁😁😁
गर्लफ्रेंड अपने ब्वॉयफ्रेंड से कहती है- मैं जब भी फोन करती हूं तुम यही जवाब देते हो मैं शेव कर रहा हूं।
तुम्हें दिन में कितनी बार शेव करती हो?
बॉयफ्रेंड- यही 30 से 40 बार
गर्लफ्रेंड- तुम पागल तो नहीं हो
बॉयफ्रेंड- नहीं डार्लिंग सलून में नाई का काम करने से कोई पागल नहीं होता।😅😅😅
संता अपनी रूठी हुई गर्लफ्रेंड को मनाने गया और पीट कर वापस आया।
बन्ता- भाई तू अपनी जीएफ को मनाने गया था ना फिर पीटकर क्यों आया ?
संता- मुझे देखकर इतना रोई कि उसकी नाक का बुलबुला देखकर मेरी हंसी निकल पड़ी। 😂😂
😆😆😆
एक्सीडेंट के बाद ड्राइवर हरयाणवी से बोला- मैंने कार की हेड लाइट ऑन करके बताया था कि पहले मुझे निकलने दो।
हरियाणवी- मन्ने भी तो वाइपर चला कर बताया कि ना बेटा ना।