आजकल हर व्यक्ति का लाइव भागम भाग की होती है, हर तरफ आर्टिफिशियल चीजों की भरमार है इस कारण आजकल हर व्यक्ति प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेना चाहता है,, इस सब का सबसे अच्छा विकल्प है जंगल सफारी, जब कोई व्यक्ति इस जंगल सफारी में जाता है तो प्राकृतिक चीजों के संग जंगली जानवरों को भी काफी करीब से देख पाता है। अभी सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जो कि इसी सफारी का ही है।
वैसे तो हम सब जानते हैं कि शेर जंगल का राजा होता है, जो कि अपने आप में बुद्धि तथा बल दोनों में ही काफी तेज होता है, अगर एकाएक एक शेर हमारे सामने आ जाए, तो हमारी क्या स्थिति होगी यही इस वीडियो में दिखाया गया है।
वायरल वीडियो में हम देख सकते हैं कि जंगल सफारी के दौरान कुछ टूरिस्ट जंगल का आनंद लेते नजर आ रहे हैं, तभी जब कुछ देर के लिए आराम करने के लिए वो अपनी गाड़ी को रोकते हैं, तो एक शेर उनके सामने आकर खड़ा हो जाता है, यह परिस्थिति टूरिस्ट तथा वहां उनके संग मौजूद गार्ड के लिए काफी विपरीत होती है, टूरिस्ट तथा उनका गार्ड काफी घबरा जाते है, शेर को कोई एहसास ना हो कि वहां कोई हैं,इस वजह से वो सभी अपनी सीट से हिलते दुलते नहीं है। और शेर थोड़ी देर तक वहां टहलने के बाद अपने आप चला जाता है।
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर richard. degouveia नाम की अकाउंट पर शेयर किया गया है
View this post on Instagram
इस वीडियो को देखने के बाद काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है, एक यूजर ने कहा ” जैसे शेर लोगों के बीच रुका मेरी तो सांसे ही थम गई. वाकई में यह अद्भुत नजारा है. परंतु शेर के मूड का कोई टाइम नहीं होता कब वह शांत हो और कब वह गुस्सा, दूसरी यूजर का कहना है कि हो सकता है शेर ने थोड़ी देर पहले ही शिकार किया था इस वजह से उसे भूख ना लगी हो वरना यह किसी का तो मिनटों में भी काम तमाम कर सकता है। इस तरह से ज्यादातर यूज़र ने वीडियो पर हैरानी जताई है