कुछ बच्चों में कुछ विशेषताएं जन्मजात होती हैं, इस बच्चे में दिखा ऐसा ही गुण, लोगों ने कहा यह तो जादू है।
सोशल मीडिया पर है दिन बच्चों से संबंधित काफी वीडियो वायरल होती रहती है, जहां इन वीडियो में उनकी क्यूट क्यूट सी हरकतें होती हैं वहीं कुछ बच्चों की ऐसी प्रतिभा भी दिखाई पड़ती है, की देखने के बाद एकाएक मुंह से अद्भुत शब्द ही निकलता है, सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक बच्चे का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि एक बच्चा काफी सुर के संग गाना गा रहा है, गाने के बोल है ‘मेरी मां….
‘ फिल्म लाडला से लिया हुआ यह गाना है, इसमें एक मां तथा बच्चे के रिश्ते को बताया गया है, यह गाना बेहद भावुक कर देने वाला है, जिस किसी ने भी इस गाने को सुना जहां वह बच्चे की आवाज की बड़ाई कर रहे हैं वही गाने की भी प्रशंसा कर रहे हैं
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया है। इसे The Rawsingers नाम के काम को शेयर किया है, इसे अभी तक नहीं 91 हजार लोगों ने देखा है, और पसंद किया है, वही काफी लोगों ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की है, एक यूजर ने लिखा बहुत सुंदर गाना है बेटा ” वहीं एक अन्य युवक ने कहा ” अद्भुत ” वही काफी लोगों ने कमेंट बॉक्स में अपनी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।