‘पुष्पा’ के ‘श्रीवल्ली’ गाने पर इस तरह से नाचने लगी पूरी बारात, इनके डांस को देख अल्लू अर्जुन भी डांस करना छोड़ देंगे, देखे विडियो I
अल्लू अर्जुन की पुष्पा फिल्म ने इस समय सभी जगह पर तहलका मचा रखा है I हर जगह पर उनके गानों को कॉपी किया जा रहा है और उन पर कई तरह की रिल्स भी बनाई जा रही है I उनकी इस ने बॉलीवुड के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
पुष्पा के गाने पर इस समय आपको आम आदमी से लेकर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज तक डांस करते हुए देखे जा सकते है I इस फिल्म के गाने इस समय इंटरेनट संसेशन बने हुए है, अल्लू अर्जुन अभिनीत फिल्म ‘पुष्पा’ का गीत ‘तेरी झलक अशर्फी’ के कई वर्जन लोगो के सामने आ चुके है I
हाल ही इसका एक नया डांस सोशल मीडिया पर वाइरल हो रहा है, जिसमे आपको कुछ अलग तरह से ही डांस देखने को मिलेगा I इसको देखने के बाद कई लोगो का मानना है, की अल्लू अर्जुन भी डांस करना छोड़ देंगे ।
यह वीडियो एक बारात का है, जिसमे बारातियों का अपना एक अलग ही स्वैग नजर आ रहा है I उन्होंने इस गाने पर अपने अनुसार स्टेप्स बनाये है जो काफी मजेदार है I जिन्हें देखकर हर कोई इस डांस को काफी पसंद कर रहा है ी
लेकिन की लोगो ने इसको देखने के बाद कहा है, की इसने फिल्म पुष्पा के गानों का पूरा सत्यानाश कर दिया है I वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि बारात में कुछ लोग डांस करते हुए जा रहे हैं, साथ ही इसमे बैंकग्राउंड में फिल्म पुष्पा का गीत ‘तेरी झलक अशर्फी’ बज रहा है I
इसमे सभी बाराती अपने हिसाब से डांस करते हुए नजर आ रहे है I जिसमे कोई लंगड़ा कर चलने की कोशिश कर रहा है तो कोई बीमार की तरह अपने हिसाब से डांस करते हुए नजर आ रहा है I
इस विडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने अपना-अपना रिएक्शन देना शुरू कर दिया। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा, ‘इन्हें देखकर ऐसा लग रहा है कि पुष्पा-2 के लिए ऑडिशन चल रहे हैं।’ वही कुछ ने लिखा, ‘ये सभी वो लोग है जिन्होंने बचपन में पोलियो की दो बूंद नहीं पी।’
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर ghantaa नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है। जिसके बाद यह काफी वाइरल हो रहा है, इसमे आपको कई तरह के लोगो के कमेंट देखने को मिल जायेगे, जो काफी मजेदार है I आप भी यह विडियो देखकर अपने कमेंट शेयर कर सकते है I