पुलिस वाले दीदी को उठा ले गए, Police की गुंडागर्दी का एक और वीडियो हुआ वायरल

VIRAL VIDEO

वैसे तो हम लोगों ने आम जिंदगी से लेकर फिल्मों तक पुलिस की जहां इमानदारी देखी वही गुंडागर्दी के भी किस्से सुने और देखें, सोशल मीडिया पर ऐसे ही पुलिस की गुंडागर्दी का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश का है इसमें एक बच्चा अपनी आप बीती सुना रहा है, वह बता रहा है कि वह खुद एक अलमारी बेचने वाले व्यक्ति का बेटा है, और उसके यहां कुछ पुलिसकर्मी आए और एक साथ उसके पिताजी से सात अलमारी की मांग की, अलमारी देते समय जब उसके पिताजी ने पैसे की मांग की तो वह पुलिसकर्मी भड़क गए और उन्होंने उसके पिता कि पहले काफी पिटाई की और उसके बाद उसके पिताजी तथा उसकी 17 साल की बहन को अरेस्ट करके थाने ले गए।

फिर जब इसी बात की जानकारी पुलिस से ली गई तो पुलिस एकदम से इस बात से मुकर गई और उन्होंने कहा यह सारी बातें झूठी है दरअसल उस अलमारी वाले का परिवार अतिक्रमण कर रह रहा था अतः वह लोग अतिक्रमण को खाली कराने आए। अब प्रश्न यह उठता है कि अतिक्रमण को हटाने का यह कौन सा तरीका था?

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर Decode Trend ने शेयर किया इसे अभी तक 38000 लोगों ने देखा वही 5000 लोगों ने पसंद किया, इसी के साथ काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की, एक यूजर ने लिखा ” इन पुलिसकर्मियों पर योगी सरकार को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए, तुरंत नौकरी से बर्खास्त कर देना चाहिए, क्योंकि अगर इन्हें सस्पेंड कर दिया गया तो यह फिर इस काम को दोहराएंगे” वही दूसरे यूजर ने लिखा ” अगर यह बर्खास्त नहीं किया गया तो आंदोलन होगा ” इस प्रकार काफी लोगों ने कमेंट सेक्शन में पुलिस वाली के विरोध में काफी का नारे लगाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top