डांस करना सभी को पसंद होता है, लेकिन अप हर जगह डांस नही कर सलते है | कभी कभी यह डांस आपको मुसीबत में दाल सकता है | ऐसा ही कुछ इन शिक्षिकाओ के साथ भी हुआ है | आइये जानते है इस पूरी खबर को |
कुछ दिनों पहले स्कूल की महिला शिक्षकों द्वारा स्कूल में सपना चौधरी के गानों पर ठुमके लगाने वाली टीचर्स का वायरल विडियोडांस किया गया था जिसका विडियो वायरल हो गया है | इस विडियो में आप देख सकते है की किस तरह से महिला शिक्षक सपना चोधरी के गानों पर ठुमके लगा रही है |
विडियो को देखने के बाद सरकारी स्कूल में डांस करना टीचर्स को महंगा पड़ गया है। डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया | उसके बाद इन महिला शिक्षकों को चार दिन बाद शनिवार को निलंबित कर दिया गया है। इस विडियो में कुल 5 महिला शिक्षक दिखाई दे रही थी जिन्हें निलंबित किया गया है |
यह पूरा मामला आगरा के परिषदीय विद्यालय का है। जहां कक्षा में फिल्मी और वीडियो एल्बम के गानों पर ठुमके लगाने वाली महिला शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई की गयी है | इनको प्रभारी जिला बेसिक शिक्षाधिकारी (बीएसए) ने जांच के बाद पांच महिला शिक्षकों को शिक्षक पद की मर्यादा व विभागीय गरिमा धूमिल करने का दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया है।
प्रभारी बीएसए बृजराज सिंह ने बताया कि अछनेरा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय साधन की महिला शिक्षकों द्वारा कक्षा में डांस करते हुए कई वीडियो वायरल हुआ था | इसमें आरोपित महिला शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा था। इसमें बताया की यह 17 मार्च को बाल सभा व आनलाइन क्लास के लिए हुआ था। लेकिन जवाब संतोषजनक नहीं था। उसके बाद सहायक अध्यापक रश्मि सिसौदिया, अंजली यादव, सुमन कुमारी, पूजारानी और जीविका कुमारी को तत्काल निलंबित कर दिया गया है।
इस विडियो को काफी लोगो द्वारा देखा गया है, जिसमे शिक्षक की भूमिका पर सवाल खड़े किये गये है |