नए हाथ को देख छोटे बच्चे के चेहरे पर खिलाई मुस्कुराहट, बच्चे की स्मित मुस्कान ने मोह लिया सब का दिल:

boy joy after getting prosthetic hand

सोशल मीडिया पर आने वाले विडियोज मनोरंजन के साथ ही साथ मार्मिक और प्रेरणादायक भी होते हैं। ऐसा ही एक छोटे बच्चे का वीडियो काफी वायरल हो रहा है जो दिव्यांग है। हर किसी की जिंदगी में उतार चढ़ाव आते हैं और अपनी क्षमता के अनुसार लोग उसका सामना भी करते हैं, जिनमें से कुछ की हिम्मत टूट जाती है तो वहीं कुछ के हौसले बेमिसाल होते हैं। आज हम यहां ऐसे ही एक बच्चे की कहानी बता रहे हैं। यह एक दिव्यांग बच्चा है,जिसका एक हाथ नहीं है और डॉक्टर उसे कृत्रिम हाथ लगाते हैं। बच्चा अपने उस कृत्रिम हाथ को देखकर बहुत प्रसन्न होता है । उसके अधरों की मुस्कान को देखकर लगता है कि उसे इस बात बिल्कुल भी अफसोस नही है कि उसके हाथ नहीं है।

ट्विटर पर शेयर वीडियो :

दिव्यांग बच्चे के मनमोहक मुस्कान वाला यह वीडियो ट्विटर पर अमेजिंग पोस्ट नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो में स्पष्ट दिखाई देता है कि बच्चा अपने कृत्रिम हाथ से काफी खुश है। उसकी खुशी खिलखिलाहट के रूप में नजर आती है। बच्चा अपनी सारी तकलीफ भूल गया है , उसे ऐसा महसूस हो रहा है जैसे उसे डॉक्टर ने दुनिया का सबसे बड़ा तोहफा दे दिया है।

बच्चे का रिएक्शन इतना लुभावना है कि हर कोई वीडियो को पसंद कर रहा है। वायरल वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया के यूजर्स बच्चे के वीडियो को खूब लाइक्स कर रहे हैं साथ ही काफी अच्छे कमेंटस भी आ रहे हैं, जिसके द्वारा लोग बच्चे के ऊपर प्यार उड़ेल रहे हैं। लोग वीडियो पर अपने रिएक्शन को इमोजी के रूप में भी व्यक्त कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top