जब हम अपने घर में कुछ काम करवाते हैं यानी कि जब हमारे घर में मिस्त्री लगता है, तो हमें हमेशा ऐसा लगता है कि जब हम घर में नहीं होते तो वह ईमानदारी से काम नहीं करता, मालिक को हमेशा लगता है कि मिस्त्री टाइम से नहीं आता है और समय से ही पहले घर भी चला जाता है, तथा काम के दौरान वह सोने लगता है या वह बहुत धीरे-धीरे काम करता है, इन सब प्रश्नों का जवाब जब एक मालिक ने अपने यहां काम कर रहे मजदूर से मांगा तो उसने गजब का उत्तर दिया।
वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि जब मालिक ने अपने मिस्त्री के काम पर शक किया तब उस मिस्त्री ने यकीन दिलाने के लिए चौथी मंजिल पर बन रहे कमरे मे प्रयोग हुए सरिया पर आराम से आकर बैठ गया, और कहने लगा अगर इसमें जरा सा भी कमजोर हुआ तो मैं सीधे ऊपर से नीचे गिर जाऊंगा। मिस्त्री द्वारा अपने काम को इस तरह से यकीन दिलाने पर सभी लोग काफी अचंभित हैं।
इस वीडियो को यूट्यूब चैनल पर Decode Trend ने शेयर किया है, इस वीडियो को 11 लाख लोगों ने देखा था इस वीडियो को 1100000 लोगों ने देखा था वही 10000 लोगों ने पसंद भी किया, वही काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की है, एक यूजर ने लिखा ” ऐसा प्रमाण वही व्यक्ति दे सकता है जिसने कभी अपने काम में कोई कंप्रोमाइज नहीं किया हो ” वहीं अन्य यूजर ने लिखा ” लगता है मिस्त्री का दिल भर गया था इस जिंदगी से ” वही एक यूजर ने कहा ” गरीब अपनी जान से सबूत देता है, फिर भी यकीन के काबिल नहीं समझा जाता और वही विजय माल्या जैसे बैंकों को बेवकूफ बना कर निकल जाते हैं।