क्यूट सी बच्ची ने माँ यशोदा बन के किया गजब का डांस, प्रतिभा को दिल से सलाम

viral video

वैसे तो आजकल के बच्चे सारी चीज समय से पहले ही सीख जाते हैं, पहले के बच्चे तथा आज के बच्चों में काफी अंतर होने लगा है। जिस उम्र में पहले बच्चे बोलना भी नहीं ढंग से सीख पाते थे आज उसी उम्र के बच्चे नाच तथा गाना दोनों में स्मार्ट हो गए हैं। सोशल मीडिया पर एक छोटी सी बच्ची का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें इस बच्ची ने अपनी प्रतिभा को दर्शकों को दिखाया है।

वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि शायद वह बच्ची 2 से 3 साल की होगी, उसने पारंपरिक नारंगी रंग का लहंगा तथा चोली पहन रखा है, उसके संग उसने सारे जेवर भी धारण किए हैं, उसी के साथ उस बच्चे ने फिल्म “हम साथ साथ हैं “का गाना मैया यशोदा जिसे पर्दे पर करिश्मा कपूर पर फिल्माया गया है, का बेहतरीन डांस किया है। डांस के साथ-साथ मंगाने के शब्दों को भी गुनगुना रही है जैसे उसे वह पूरा गाना याद हो। इस पूरी वीडियो की समय अवधि 4 मिनट 17 सेकंड है।

इस गाने को सोशल मीडिया यूट्यूब पर SAVVY SHINE ने पोस्ट किया है, इस वीडियो को 3.2 करोड़ लोगों ने देखा वही 1.8 लाख लोगों ने पसंद किया, इसी के साथ काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की, एक यूजर ने लिखा ” इतनी कम उम्र में इतना बेहतरीन डांस सच यह बहुत आश्चर्य की बात है” वहीं एक दूसरी यूजर ने लिखा ” सो क्यूट ” इस प्रकार काफी लोगों ने कमेंट सेक्शन में प्यार भरे इमोजीस तथा बच्ची की बढ़ाई की।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top