गरीब की बच्ची ने गाना गाके नृत्यकला की प्रस्तुति, यूजर बोले दिल जीत लिया बच्ची ने- देखे वीडियो

jiya dhadak

बच्ची ने लोगों की प्रतिक्रिया को नजरअंदाज करके गाया एक मस्त गाना

सोशल मीडिया पर बच्चों से संबंधित काफी वीडियोस वायरल होते रहते हैं, इसमें से कुछ तो इतनी मजेदार होते हैं कि हर व्यक्ति देखने के बाद हंस हंस के लोटपोट हो जाता है, वहीं कुछ वीडियो को देखने के बाद काफी हैरानी भी होती है, सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्चे को गाना गाते दिखाया गया है l

वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि एक छोटी सी बच्ची एक गाना , जिसके बोल हैं, तुझे देख देख जगना, तुझे देख देख सोना, फिल्म कलयुग का यह गाना है, जिसे राहत फतेह अली खान साहब ने गाया है, को इतनी तल्लीनता से गाती हुई नजर आ रही है, गाने के हर बोल पर उसके एक्सप्रेशन इतने परफेक्ट है की इस वीडियो को देखने वाला देख कर हंस हंस के लोटपोट हो रहा है, परंतु वह बच्ची गाने में इतनी मस्त है, कि उसे कोई फर्क नहीं पड़ता कि सामने वाला उसे देखकर क्या हावभाव दे रहा है ल

सोशल मीडिया पर यह वीडियो यूट्यूब चैनल पर वायरल हुआ है, वीडियो की समय अवधि एक मिनट की है, वहीं इस वीडियो को अभी तक 2. 8 करोड़ लोगों ने देखा है तथा 4. 2 लाख लोगों ने पसंद किया है l

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top