जंगल के राजा तथा,, पृथ्वी के सबसे विशाल जानवर के बीच हुआ घमासान युद्ध… फिर क्या था
सोशल मीडिया पर आए दिन जानवरों से संबंधित कार्य से वीडियोस वायरल होते रहते हैं, जिसमें जंगली जानवर को भी काफी दिखाया जाता है, इन्हीं में एक जानवर आता है हाथी, वैसे तो हाथ ही काफी सीधा साधा जानवर माना जाता है, पर कहते हैं कि जब हाथी को गुस्सा आ जाता है तो उसके सामने किसी की भी नहीं चलती हाथी पारिवारिक होने के साथ-साथ समझदार भी होते हैं, यह जहां भी निकलते हैं झुंड के संग ही निकलते हैं, यदि इनके झुंड पर कोई हमला कर दे तो वह सब मिलकर उन्हें मुसीबत से बचाते हैं।
सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें हाथियों के एक झुंड पर शेरों के झुंड ने हमला कर दिया है, फिर क्या था, हाथियों का झुंड मिलकर शेरों के तो छक्के ही छुड़ा दिए।
वीडियो में दिखाया गया है कि एक हाथी नहीं शेर पर हमला कर दिया जिसे एक दूसरे हाथी ने देख लिया और वह शेर के पीछे दौड़ने लगा, फिर अपने बचाव में वहां से भागा लेकिन शेर का बच्चा उन्हीं के पास रह गया।
देखे वीडियो
इस वीडियो को यूट्यूब अकाउंट में Real Animals नाम के अकाउंट में शेयर किया है, इस वीडियो को देखने के बाद हर आदमी का दिल दहल जाता है, इस वीडियो को अभी तक एक लाख से ज्यादा लोगों ने देखा, वही हजारों से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है