मम्मी के साथ खड़ा था बच्चा, हाथ मिलाने आया आदमी, बच्चे ने दिया ऐसा जवाब वीडियो वायरल

cute baby

बच्चे ने किया मोदी जी के बातों का अनुसरण, हाथ मिलाने आए आदमी को दिया इतना समझदारी से जवाब

सोशल मीडिया पर आए दिन बच्चों से संबंधित काफी वीडियोस वायरल होते रहते हैं, जिसमें कई बार बच्चे खेल-खेल में इतना समझदारी का काम कर जाते हैं कि सुनकर काफी हैरानी होती है, अभी सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में ऐसा ही कुछ दिखाया गया है।

वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि एक छोटा बच्चा अपने मम्मी पापा के संग कहीं गया हुआ है। जहां आजकल कोरोना की वजह से मोदी जी जगह-जगह पर कुछ वाक्यों को दोहरा रहे हैं, कि सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी है, मास्क लगाना जरूरी है तथा कभी भी नमस्कार के रूप में हाथ को ना मिलाये, परंतु इतनी सारी समस्याओं के बाद भी काफी लोग इन सारे नियमों का पालन नहीं करते। वहीं जब उस बच्चे से एक आदमी हाथ मिलाने को कहता है तो वह बच्चा साफ मना कर देता है, जब वह व्यक्ति इसका कारण जानना चाहता है तो वह बड़ी मासूमियत से जवाब देता है कि मोदी जी ने मना किया है। सच उसके मुंह से तोतली जुबान में इतनी जागरूकता की बात काफी अच्छी लगी।

सोशल मीडिया पर या वीडियो यूट्यूब पर अपलोड हुआ है, इसे अभी तक 5. 9 लाख लोगों ने देखा है। वही 9.3 हजार लोगों ने पसंद किया तथा काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की, एक यूजर ने लिखा ” शाबाश बच्चा जहां तुम्हारी क्यूटनेस इतनी अच्छी है वही तुम इतनी जागरुकता की भी बात कर रहे हो ” वहीं एक अन्य यूज़र ने भी कहा ” वाकई बच्चा बहुत जागरूक और स्मार्ट है ” वही काफी लोगों ने कमेंट सेक्शन में बच्चों की जागरूकता को लेकर काफी कमेंट दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top