दादा जी चले पढ़ाने सावधानी का पाठ , पोती ने किया विरोध, हो गया नोकझोंक
सोशल मीडिया पर आए दिन बच्चों से संबंधित काफी वीडियोस वायरल होते रहते हैं, जिसमें कई बार उनकी क्यूट क्यूट सी हरकतें होती है तो कई बार तोतली जुबान में वाद विवाद, सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक दादाजी अपनी पोती को कुछ कह रहे हैं और पोती लगातार तोतली जुबान में उनका जवाब दे रही है l
वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि एक दादाजी अपनी पोती को सीढ़ियों से ऊपर जाने को मना कर रहे हैं, पर हर बार ना ना करके उनको जवाब दे रही है, उपर सीढ़ियों से चढ़ने पर क्या क्या हानियां होगी लगातार दादाजी गिनाते जा रहे हैं, पर पोती उनकी बात का विरोध करते करते सीढ़ी पर चढ़ती जा रही है, दादाजी के मना करने के बावजूद वह चार-पांच सीढ़ियां चढ़ी जाती है l
इस वीडियो को सोशल मीडिया ने यूट्यूब पर अपलोड किया है, इस वीडियो की समय अवधि 3 मिनट 7 सेकंड है, इसको का अभी तक करीब 10000 लोगों ने देखा है, वही करीब 1000 लोगों ने पसंद भी किया है, और काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की है, एक यूजर ने लिखा ” लड़ाई लड़ाई में तो यह बच्चे पूरी सीढ़ियां ही चढ़ गई “वही एक अन्य यूज़र ने कहा ” बहुत प्यारी बच्ची है ” इस तरह से कमेंट सेक्शन में काफी लोगों ने बच्चे की प्रशंसा की है।
देखे वीडियो