क्यूट सी बच्ची ने किया गजब का डांस, वीडियो वायरल

CUTE BABY DANCE VIRAL VIDEO

सोशल मीडिया पर पापा की परी के काफी वीडियोस वायरल होते रहते हैं, जिसमें कई बार ऐसे ऐसे उनकी हरकतों को दिखाया जाता है कि लोगों को बरबस कहना ही पड़ता है कि यह वाकई में पापा की परी है, अभी सोशल मीडिया पर पापा के परी का मूड देखते हुए एक जबरदस्त गाना हिट हुआ है।

क्यूट सी बच्ची ने किया गजब का डांस

वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि कशिश पटेल नाम की एक डांसर बच्ची, जिसने नीले रंग का हॉट पैंट तथा पिंक कलर के टॉप के संग पिंक कलर की टोपी भी लगाई है और पीछे ट्रैवल बैग कैरी किया है। और जबरदस्त फेस एक्सप्रेशन के साथ डांस कर रही है वही बैकग्राउंड पर रैपर जेड बी राय का गाना ” तुम प्यारी सी पापा की परी हो, दिवाली की फुलझड़ी हो, ओ मेरी सोना मोना रानी क्या पियोगी नारियल पानी ” कशिश के डांस स्टेप तथा फेस एक्सप्रेशन काफी क्यूट है, जिसने भी इस वीडियो को देख वह कशिश का दीवाना हो गया है।

देखें वीडियो 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kashish Patel (@kashish_9635)

वैसे इस सुंदर सी वीडियो को हम सोशल मीडिया पर कशिश के पर्सनल इंस्टाग्राम अकाउंट kashish – 9635 पर देख सकते हैं, । वैसे यह जाधव क्रिएशंस के ओरिजिनल साउंडट्रेक पर रिकॉर्ड किया गया है। वैसे इसे काफी लोगों ने देखा तथा 53.6 हजार लोगों ने पसंद किया। इसी के साथ एक यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए लिखा ” बहुत सुंदर गाना है” वही काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कशिश के लिए हार्ड वाला इमोजी तथा आई लव यू जैसे शब्दों का प्रयोग किया

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top