सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां पर बहुत सारे वीडियोज वायरल होते रहते है और आपको सोशल मीडिया पर जानवरों से जुड़े अनेकों वीडियोज देखने को मिल जाएंगे। जानवरों से जुड़ा वीडियो हमेशा ही काफी प्यारा होता है या फिर कुछ ऐसे भी वीडियो होते हैं जो कि काफी डरावने भी होते हैं। लेकिन इस समय सोशल मीडिया पर दो बिल्ली और एक बच्ची का प्यारा वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है, तो आइए एक नजर डालते हैं इस वीडियो पर-
यह वायरल वीडियो काफी क्यूट है और आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि एक छोटी सी बच्ची दो बिल्लियों की क्लास ले रही है। सुनने में तो थोड़ा अजीब लग रहा होगा लेकिन यही सच्चाई है, आपने तो इंसानों को पढ़ते लिखते देखा होगा। लेकिन यहां ठीक इसका उल्टा हो रहा है, एक छोटी सी बच्ची दो बिल्लियों को टीचर की तरह पढ़ा रही है।
दरअसल इस वीडियो में एक छोटी सी बच्ची है और सामने की टेबल पर दो बिल्लियां कुर्सी पर बैठी हुई है और टेबल पर कुछ पेपर्स और कलर रखे हुए हैं। छोटी सी लड़की के सामने एक ग्रीन बोर्ड भी रखा हुआ है और वह उस पर फूल बनाकर दोनों बिल्लियों को एक टीचर के तौर पर समझाने लगती है। उन्हें बताती है कि आप इस फूल को कैसे बना सकते हैंऔर बिल्लियां बड़े ध्यान पूर्वक उस लड़की की ओर देखकर उसकी बातें भी सुनती हैं।
यह काफी अनोखा वीडियो है, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह अनोखा इसलिए भी है क्योंकि इंसानों की जगह दो बिल्लियां पढ़ते हुए नजर आ रही है और मन को मोह लेने वाले, इस वीडियो को आईएएस अधिकारी ए वी राव ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है।इस वीडियो को लोग ढेर सारा प्यार दे रहे हैं और यह लगातार वायरल होता चला जा रहा है।
🥰 I am the student here
📽️ shared pic.twitter.com/fcwbHRZpdI
— Dr. M V Rao, IAS (@mvraoforindia) January 2, 2022
यह वीडियो को लोग इतना ज्यादा पसंद कर रहे हैं कि अधिकांशतः लोग इस वीडियो पर अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं भी व्यक्त कर रहे हैं। एक व्यक्ति ने कमेंट किया है कि इस लड़की के पढ़ाने का अंदाज तो काफी अनोखा है तो दूसरे यूजर ने लिखा कि यह बिल्लियां यूपीएससी क्रैक जरूर करेंगी।