छोटे से लड़के ने चालाकी से बन्दर को सबक सिखाया, वीडियो वायरल

banda

सोशल मीडिया पर कई बार ऐसे ऐसे वीडियोस वायरल हो जाते हैं कि जिसे देखने के बाद आदमी को हंसी आती है, ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर बंदरों से संबंधित काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो के शुरुआत में दिखाया गया है कि एक पार्क में एक आदमी एक गुब्बारे को रखा हुआ है और गुब्बारे के कोने पर एक केले को बांधकर जमीन में काफी मूंगफली के दाने को फैला देता है, तभी उस पार्क में मौजूद काफी बंदर एक-एक करके गुब्बारे के पास आते हैं पहले तो वह गुब्बारे से डरते हैं, फिर धीरे-धीरे मूंगफली को खाते हैं तभी धीरे से ही एक बंदर उसमें बंधे हुए केले को छीलकर खाता है और फिर सारे बंदर चले जाते हैं,

वह आदमी फिर से इसी प्रक्रिया को दोहराता है, और फिर सारे बंदर धीरे-धीरे आते हैं पहले मूंगफली खाते हैं और फिर केला खाकर चले जाते, पर तीसरी बार वह आदमी कई मूंगफली को गुब्बारे में बांधकर वही रख देता है, इस बार भी उसी तरह कई बंदर आती है

और धीरे-धीरे मूंगफली हो को खाने की कोशिश करते हैं तभी वह गुब्बारा एकाएक फट जाता है, और सारे बंदर घबरा कर भाग जाते हैं। पर धीरे-धीरे फिर सारे बंदर आते हैं और मूंगफली को चुनकर खाते हैं, इस सारे काम में बंदरों की स्थिति को देखकर काफी हंसी आती है।

देखे मजेदार वीडियो 

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर यूट्यूब में शेयर किया है, इस वीडियो को अभी तक 59 लाख लोग देख चुके हैं, वही 26000 लोगों ने पसंद नहीं किया है तथा काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की है, एक यूजर ने कहा ” कभी भी जानवरों के संग इस तरह का मजाक नहीं करना चाहिए ” वहीं एक अन्य यूज़र ने कहा ” बंदर काफी क्यूट होते हैं और मुझे बंदर बहुत पसंद है ” वही काफी लोगों ने बंदरों के संग हमदर्दी भी जताई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top